नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांस डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बेशक अपनी अदाकारी का जादू दर्शकों पर न चला पाई हों, लेकिन उन्होंने अपने डांस और फैशन स्टाइल से सभी का दिल जीता है. मलाइका आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार हैरानी की बात है कि मलाइका के डांस ने लोगों को नाराज कर दिया है.
टेरेंस संग मस्ती करती दिखीं मलाइका
मलाइका को इन दिनों डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' (India's Best Dancer) में जज के तौर पर देखा जा रहा है. इस दौरान वह कंटेस्टेंट्स और को-जजेज टेरेंस लुइस और गीता कपूर के साथ मिलकर खूब मस्ती करती दिखती हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से मलाइका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मजेदार डांस करते देखा जा रहा है.
मलाइका ने मटकाई कमर
टेरेंस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना और मलाइका का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक्ट्रेस अपना बैक साइड दिखा रही हैं, जबकि टेरेंस कैमरे में देखकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
इस दौरान अचानक म्यूजिक बजता है और मलाइका मस्ती में कमर मटकाते हुए डांस करने लगती हैं. टेरेंस भी उनके साथ उन्हीं के स्टाइल में थिरकना शुरू हो जाते हैं.
लोगों ने किया ट्रोल
अब मलाइका और टेरेंस का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मलाइका के इस डांस स्टेप पर काफी नाराज हो रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये किस तरह का डांस होता हैं. वहीं, कुछ लोगों ने तो यह भी कह डाला कि एक्ट्रेस नोरा फतेही को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं. अपने मूव की वजह से मलाइका काफी ट्रोल होने लगी हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं मलाइका
गौरतलब है कि मलाइका भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. लोग खासतौर पर मलाइका की फिटनेस के दीवाने रहते हैं. 48 साल की उम्र में मलाइका ने अपनी हॉटनेस से आज की एक्ट्रेसेज को भी कड़ी टक्कर दी है.
ये भी पढ़ें- इस्लाम पर उर्फी जावेद के बेबाक बयान ने उड़ाए होश, इसलिए नहीं करना चाहतीं मुस्लिम लड़के से शादी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.