`द कश्मीर फाइल्स` की सफलता के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को सताया जान का खतरा, किया बड़ा खुलासा
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म `द कश्मीर फाइल्स` को दुनियाभर में खूब पसंद किया गया है. फिल्म की सफलता के बाद अब विवेक को अपनी जान का खतरा सताने लगा है.
नई दिल्ली: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए मुकाम हासिल कर रही है. इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए सभी मेकर्स के पसीने छुड़ा दिए हैं. अब फिल्म की सफलता के बाद विवेक को अपनी जान का खतरा सताने लगा है. इसके बाद उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा भी दी गई.
ऑफिस में घुस आए थे अनजान लड़के- विवेक
अब विवेक ने अपने नए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें अपनी जान को लेकर खतरा है. इस दौरान उन्होंने एक घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'हाल ही में जब मैं और मेरी पत्नी ऑफिस में नहीं थे तो 2 लड़के हमारे ऑफिस में घुस आए. उस समय सिर्फ एक मैनेजर और एक महिला है ऑफिस में थीं. उन लड़कों ने उन्हें दरवाजे से धक्का दिया और वह गिर पड़ीं. मैनेजर के साथ हाथापाई की और मेरे बारे में पूछा, फिर वहां से भाग गए.'
नई 'फाइल्स' के लिए तैयार हो रहे हैं विवेक
विवेक ने आगे कहा, 'मैंने इस घटना को लेकर कभी बात नहीं की, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि इस तरह के तत्वों को कभी कोई प्रचार मिले.' इसके अलावा उन्होंने 'फाइल्स' फ्रेंचाइजी को लेकर बताया कि वह 'द दिल्ली फाइल्स' की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कि 'द ताशकंद फाइल्स' सत्य के अधिकार पर थी, 'द कश्मीर फाइल्स' न्याय के अधिकार के बारे में थी. अब 'द दिल्ली फाइल्स' जिंदगी के अधिकार पर होगी.
साउथ भाषाओं में डब हो रही है फिल्म
गौरतलब है कि 'द कश्मीर फाइल्स' को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में डब किया जा रहा है. 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय की कहानी दिखाती इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 14 करोड़ रुपये की लागत में बनी ये फिल्म सिर्फ 13 दिनों में 200.13 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files BO Collection Day 13: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म, अब तक किया इतना कारोबार