The Kashmir Files BO Collection Day 13: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म, अब तक किया इतना कारोबार

विवेक अग्निहोत्री (Vivek agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का चर्चा इन दिनों देश-विदेशों में हो रही है. अनुपम खेर (Anupam Kher) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) जैसे दिग्गजों सितारों की दमदार अदाकारी से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 24, 2022, 10:09 AM IST
  • 10 दिन बाद 10 करोड़ से नीचे आई ये फिल्म
  • 'द कश्मीर फाइल्स' ने किया जबरदस्त कारोबार
The Kashmir Files BO Collection Day 13: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म, अब तक किया इतना कारोबार

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) जैसे दिग्गजों सितारों की दमदार अदाकारी से सजी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि विवेक अग्निहोत्री ने धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया है. 

दर्शकों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा

फिल्म का क्रेज दूसरे सप्ताह तक बरकरार है. वहीं, अब भी लगातार फिल्म के सारे शोज हाउसफुल जा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि 'द कश्मीर फाइल्स' 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ के आसपास का कारोबार कर लिया था. पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये से ओपन‍िंग की थी. दूसरे दिन 8.50 करोड़ की कमाई की. पहले हफ्ते में 97.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.  

फिल्म ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपए

अब फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई रिलीज के 13वें दिन 10 करोड़ रुपये से नीचे जाती दिख रही है. शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को करीब 10.03 करोड़ रुपए कमाए हैं.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 200.13 करोड़ रुपए हो चुका है. गौर करने वाली बात ये है कि लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को अब तक साउथ में नहीं दिखाया गया है.

जल्द दक्षिण भारत में भी रिलीज होगी फिल्म

फिलहाल फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में डब किया जा रहा है. 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय की कहानी को दिखाती इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: मेकर्स पर फिर फूटा दर्शकों का गुस्सा, अनुज कपाड़िया के एक्सीडेंट से हुए निराश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़