नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में हर हफ्ते कुछ खास मेहमान आते हैं और शो में जमकर मस्ती करते हैं. रविवार का वार के इस एपिसोड में भाई-बहन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) बिग बॉस ओटीटी के घर में खास मेहमान के तौर पर एंट्री करेंगे.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह देखना दिलचस्प होगा जब दोनों घरवालों के साथ अलग-अलग गेम खेलेंगे और अपने पसंदीदा कनेक्शन के बारे में बात करेंगे. नेहा और टोनी होस्ट करण जौहर के साथ भी बातचीत करेंगे. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि उनका नया गाना 'कांटा लगा' रिलीज हो गया है. ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.


ये भी पढ़ें-Akshay Kumar: जिस घर में नहीं मिली थी एंट्री, शोहरत मिलते ही खरीद लिया वह मकान.


दोनों प्रतियोगियों के साथ बातचीत भी करेंगे. सभी प्रतियोगी अब बिना किसी कनेक्शन के, घर में सिंगल खेल रहे हैं, घर के सदस्यों की प्रतिक्रियाओं को देखना अधिक दिलचस्प होगा. इस बीच हाल के एपिसोड में बिग बॉस ने नामांकन कार्य की घोषणा की गई, जिसमें पहले से ही सुरक्षित प्रतियोगी - निशांत और राकेश को टास्क की शुरुआत में ही किसी भी दो नामांकित प्रतियोगियों को नुकसान पहुंचाने की शक्ति मिली है.


ये भी पढ़ें-Video: असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस दिखती हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा.


कई अनबन के बाद आखिरकार दोनों ने नेहा और प्रतीक को नॉमिनेट किया. प्रतीक को यह जानकर हैरानी हुई कि राकेश ने उनका नाम लिया. प्रतीक राकेश से नाराज हो गए है लेकिन वह उनका फैसला था. वहीं एपिसोड के अंत में नेहा, प्रतीक, मूस, दिव्या और शमिता को नॉमिनेट किया गया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.