नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था. अक्षय ने उन सभी लोगों को सपने देखने की हिम्मत दी जो मायानगरी में बड़ी उम्मीदों से बड़ा नाम हासिल करने के लिए आते हैं.
अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर में हुआ था. उनका असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है लेकिन फिल्मों में एंट्री के समय उन्होंने नाम बदलकर अक्षय कुमार रख लिया. बता दें कि एक्टर ने अपने नाम में पिता हरी ओम का भी नाम शामिल किया हुआ है. उनके रिश्तेदार आज भी एक्टर को राजीव के नाम से ही पुकारते हैं.
अक्षय कुछ समय तक पुरानी दिल्ली में रहने के बाद पूरे परिवार के साथ मुंबई शिप्ट हो गए. जहां उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी की और उसके बाद मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए बैंकॉक चले गए.
बैंकॉक में किया होटल में काम
जब अक्षय बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स की क्लास ले रहे थे, उस समय उन्होंने होटल में खाना बनाने और वेटर का भी काम करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, थोड़े बहुत पैसों के लिए एक्टर बच्चों को भी मार्शल आर्ट्स की क्लास देने लगे.
उस दौरान उनके एक छात्र ने उन्हें मॉडलिंग का सुझाव दिया और एक्टर मॉडलिंग करने लगे. कुछ समय बाद वह मुंबई लौट आए और बतौर मॉडल काम करने लगे.
ये भी पढ़ें-घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले.
2 घंटे के मिलते थे 5000 रुपये
एक्टर को मॉडलिंग के दौरान कई प्रोजेक्टस मिलने लगे. अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें उनके पहले फोटोशूट के लिए 21 हजार रुपये का चेक मिला था. शुरुआत में तो उन्हें 2 घंटे के शूट के लिए महज 5000 रुपये दिए जाते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में नाम बना लिया.
फोटोशूट के लिए नहीं मिली थी घर में एंट्री
कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एक बार फोटोशूट के लिए अक्षय कुमार ने मुंबई के एक घर में जाने की एंट्री मांगी थी लेकिन उन्हें घर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. वक्त के साथ शायद घर का मालिक यह बात भूल चुका था लेकिन स्टार बनने के बाद एक्टर ने उसी घर को ही खरीद लिया.
फिल्म ‘सौगंध’ से की करियर की शुरुआत
अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से की थी. फिल्म में एक्टर के साथ राखी और शांतिप्रिया मुख्य किरदार में थीं. एक्टर को इस फिल्म से पहले 'दीदार' फिल्म के लिए साइन किया गया था लेकिन किसी वजह से फिल्म 'सौगंध' पहले रिलीज हुई.
सपोर्टिंग एक्टर के रोल से किया गया रिजेक्ट
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अक्षय कुमार ने साल 1992 में आई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उस समय उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. दरअसल डायरेक्टर को अक्षय उस रोल में फिट नजर नहीं आए और बाद में दीपक तिजोरी को यह रोल ऑफर किया गया था.
इस तरह मिला 'खिलाड़ी' का टैग
अक्षय का नाम खिलाड़ी कुमार पड़ने के पीछे कोई किस्सा, नहीं बल्कि उनकी फिल्में है. दरअसल उन्होंने 8 फिल्में खिलाड़ी नाम से की है जिसमें खिलाड़ी (1992), मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995), खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996), मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी (1997), इंटरनेशनल खिलाड़ी (1999), खिलाड़ी 420 (2000) और खिलाड़ी 786 (2012) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-Rakesh Roshan: अंडरवर्ल्ड हमले का हो चुके हैं शिकार, दो गोली खाने के बाद दी थी मौत को मात.
लगातार दी 16 फ्लॉप फिल्में
अक्षय कुमार की लगातार 16 फ्लॉप फिल्में आईं लेकिन इसके बावजूद एक्टर ने कभी हार नहीं मानी और काम करते रहे. आखिरकार 'हेरा फेरी' ने एक्टर की जिंदगी बदलकर रख दी, यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी.
ट्विंकल खन्ना संग रचाई शादी
अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग 17 जनवरी 2001 को शादी रचाई, दोनों की शादी को पूरे 20 साल हो गए हैं. इस कपल के दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी हैं. अक्षय और ट्विंकल को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है. ट्विंकल खन्ना दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.