नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनकी बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) टेलीविजन सीरियल अनुपमा (Anupamaa) से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज व वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सीरियल अनुपमा में एक्ट्रेस काव्या का रोल प्ले कर रही हैं, नेगेटिव किरदार निभाने के बावजूद लोग उनके रोल को काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-आप भी खरीद सकते हैं करीना जैसी टी-शर्ट, करने पड़ेंगे इतने रुपये खर्च.
एक्ट्रेस सीरियल की तरह ही असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं. सेट से मदालसा कई बार अपनी टीम के साथ भी इंस्टाग्राम रील्स बनाकर पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में मदालसा ने रेड कलर के गाउन में एक वीडियो साझा किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. क्लिप में वह साल 2002 में आई फिल्म ‘साथिया’ के टाइटल सॉन्ग पर स्टाइल से वॉक करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-इस एक्टर को टाइगर श्रॉफ मानते हैं खुद से बेहतर डांसर.
बता दें कि मदालसा टेलीविजन पर अपना डेब्यू करने से पहले कई साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. साल 2018 में मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) ने बॉलीवुड एक्टर मिथुन च्रकवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाअक्षय (Mahaakshay Chakraborty) के साथ विवाह बंधन में बंधी थी. कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.