TRP LIST: 32वें सप्ताह भी चला `अनुपमा` का जादू, कायम है इन शोज की बादशाहत
TRP List week 32: इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है. इस बार भी `अनुपमा` का जलवा बरकरार है. चलिए देखते हैं बाकी सभी शोज का हाल.
नई दिल्ली: TRP List week 32: बार्क इंडिया की ओर से इस साल के 31 सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है. इसी के साथ उन शोज का भी खुलासा हो गया है, जो इस सप्ताह भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं. टीआरपी चार्ट के लिए जहां एक ओर शो के फैंस काफी उत्साहित रहते हैं, वहीं, मेकर्स के लिए भी ये काफी अहम मानी जाती है. इस बार भी 'अनुपमा' का जलवा बरकरार है. चलिए देखते हैं बाकी सभी शोज का हाल.
अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली के लीड रोल वाला शो 'अनुपमा' इस बार भी पहले पायदान पर कब्जा करके बैठा है. शो में दिखाए जा रहे ट्रैक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में इस सप्ताह शो को 3.0 मिलियन व्यूवरशिप हासिल हुई है. ये सीरियल बीते लंबे समय से इस चार्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है. दर्शकों को इस सीरियल की कहानी काफी पसंद आ रही है.
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
नील भट्ट के लीड रोल वाला ये शो भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करता आ रहा है. पिछले हफ्ते शो में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं, जिसके बाद शो में लीप लाया गया है. इस सप्ताह 'गुम है किसी के प्यार में' एक लंबी छलांग लेकर फिर से दूसरे पायदान पर आ गया है. इस सप्ताह शो को 2.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं.
रविवार विद स्टार परिवार (Ravivaar with Star Parivaar)
पिछले दिनों 'स्टार प्लस' पर शुरू हुए रियलिटी शो 'रविवार विद स्टार परिवार' ने इस हफ्ते 'ये है चाहतें' की जगह ले ली है. बाकी सीरियल्स की मौजूदगी के बावजूद इस रियलिटी शो ने टीआरपी चार्ट में धमाकेदार एंट्री की है. 'रविवर विद स्टार परिवार' ने 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन हासिल कर लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)
सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी का ये शोज पिछले सप्ताह दूसरे पायदान पर पहुंच गया था, लेकिन इस बार ये एक सीढ़ी नीचे गिरकर चौथे स्थान पर आ गया है. मेकर्स शो को हिट बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इस बार शो को 2.2 मिलियन व्यूअरशिप हासिल हो पाए हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai)
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai) पिछले सप्ताह से टीआरपी लिस्ट से गायब ही हो चुका था. हालांकि, इस बार शो की वापसी हो गई है. इस सप्ताह हर्षद मल्होत्रा और प्रणाली राठौड़ का ये शो पांचवें पायदान पर है. शो को इस हफ्ते 2.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 16 में नजर आएंगे ये पॉपुलर टीवी स्टार्स, प्रीमियर से पहले जान लीजिए कंटेस्टेंट्स के नाम