नई दिल्ली: Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं. एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान खान 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है. तुनिषा शर्मा ब्लड सैंपल, ज्वेलरी और कपड़े जांच के लिए भेजे गए. फोरेंसिक दल टीवी सेट पर पहुंचा जहां उन्हें फांसी फंदे से खून के निशान लिए और तुनिषा के ईयररिंग्स बरामद किए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शीजान को किया था गिरफ्तार 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने तुनिषा के साथी कलाकार शीजान खान का मोबाइल फोन और कपड़े जब्त कर लिये हैं, जो उसने घटना वाले दिन पहन रखे थे. अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को सेट पर मौजूद रहे लोगों समेत 16 लोगों के बयान दर्ज किये हैं. तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को शीजान (27) को गिरफ्तार कर लिया गया था.


पुलिस ने दी ये खास जानकारी 
वसई के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शीजान ने जांच अधिकारियों को बताया था कि तुनिषा के साथ उसके रिश्ते तीन महीने तक रहे और फिर दोनों की बनी नहीं.उसने दोनों के बीच उम्र के अंतर का भी जिक्र किया. अधिकारी ने कहा कि अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला कि तुनिषा और शीजान ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड के मद्देनजर अलग होने का फैसला कर लिया था. श्रद्धा की हत्या के मामले में उसके लिव-इन साथी आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में काम कर रही तुनिषा शनिवार को सेट पर वॉशरूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. 


मंत्री ने लगाया था ये आरोप 
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरीश महाजन ने आरोप लगाया था कि तुनिषा की मौत ‘लव जिहाद’ का मामला है और राज्य सरकार ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए कड़ा कानून लाने पर विचार कर रही है. महाजन की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि भाजपा इस मामले को ‘लव जिहाद’ का बताकर जनता का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से हटाना चाहती है.


इसे भी पढ़ें: year ender 2022: इस साल उर्फी जावेद के ये टॉप 5 लुक्स देख, लोगों का पारा हुआ हाई 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.