नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Jayed) 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' का हिस्सा बनने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने बेशक अपनी एक्टिंग का जादू ज्यादा न चलाया हो, लेकिन अपने अतरंगी लिबास की वजह से एक्ट्रेस खूब चर्चा में रहीं. हर दिन उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण सबका ध्यान खींच लेती हैं. अब फिर से एक्ट्रेस का एक नया अंदाज देखने को मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Urfi Javed ने किया Ayushmann Khurrana की Dream Girl 2 का प्रमोशन


उर्फी ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस बार उन्हें टेलीफोन और इसकी वायर से बनी ड्रेस पहने हुए देखा जा रहा है.



वैसे, उर्फी ने यह लुक एक खास मकसद से बनाया है. दरअसल, अपने इस लुक के जरिए उर्फी ने आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का प्रमोशन किया है.


अनोखा है उर्फी का नया अंदाज


उर्फी के इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'मेरे दिल का टेलीफोन' सुनाई दे रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस आयुष्मान की फिल्म पर ही बात करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने टेलीफोन के रिसीवर से ब्रालेट टॉप बनाया है. टेलीफोन की वायर से उन्होंने शॉर्ट स्कर्ट और ईयररिंग्स बनाए हैं.


25 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म


गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' 2019 में सुपरहिट साबित हुई थी. अब मेकर्स इसी फिल्म का सीक्वल पेश करने जा रहे हैं. राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं. फिल्म इसी साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.


ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सवि पर भड़केगा ईशान, शांतनु को भी सुनाएगा खरी-खोटी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.