मुंबई: सारा अली खान (Sara Ali Khan) की लास्ट दो फिल्में भले ही फ्लॉप हो गई हैं लेकिन उनकी डिमांड में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में सारा के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है. फिल्म में सारा के साथ उरी एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को कास्ट किया गया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'द इममोर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) काफी समय से चर्चा में थी और आखिरकार फिल्म के स्टार कास्ट फाइनल किए जा चुके हैं. फिल्म की कहानी इतिहासिक बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें-अभिषेक से ब्रेकअप के बाद रानी मुखर्जी को हुआ शादीशुदा मर्द से प्यार, फिर रचाई शादी.


खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू की जाएगी और करीब 5 महीने यानी 2022 तक शूट किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग भारत, आइलैंड और यूएई में किया जाएगा. 


वहीं फिल्म को 2023 में रिलीज किए जाने की खबर है. यह पहली बार है जब विक्की कौशल और सारा अली खान एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें-जब शाहरुख खान ने बेटी सुहाना को माना था सांवली लेकिन सबसे खूबसूरत.


फिल्म की बात करें तो यह एक बड़ी बजट फिल्म है जो पौराणिक ग्रंथ महाभारत के किरदार अश्वत्थामा के जीवन पर फिल्माई जाएगी.  इसके अलावा सारा फिल्म अतरंगी रे की वजह से चर्चा में बनी हुई है, मूवी में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.