नई दिल्ली: Vidyut Jammwal: फिल्म इंडस्ट्री कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने अपनी शानदार फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. कई बार ऐसे कालाकारों के जीवन में डाउनफॉल का समय भी आता है जिसके कारण उन्हें काफी कुछ सहना पड़ता है. साउथ से बॉलीवुड तक कई हिट फिल्में दे चुके एक्टर विद्युत जामवाल भी कुछ ऐसे ही परिस्थितियों से होकर गुजरे हैं. हाल ही में उन्हें फिल्म क्रैक में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक्टर इतना कर्ज में डुब गए थे कि इसके लिए उन्हें गंभीर कदम उठाना पड़ा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी फिल्म 


विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी जिसका कुल बजट 45 करोड़ था. फिल्म को खुद विद्युत ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म नें रिलीज के बाद 17 करोड़ की कमाई कर सिमट गई थी. इससे पहले एक्टर ‘आईबी 17’ में नजर आए थे, ये फिल्म भी खासी कमाई नहीं कर पाई थी. 


फिल्म की वजह से कर्ज में डूब गए थे एक्टर


कुछ समय पहले मीडिया के साथ बातचीत में एक्टर ने खुलासा किया था कि उन्होंने 'क्रैक' बहुत मेहनत करके बनाई थी लेकिन उसके फ्लॉप होने की वजह से उनका काफी पैसा बर्बाद हुआ था. एक्टर ने कहा, 'मैं परेशान था और सोच रहा था कि इससे कैसे निकलूं. मैं कर्ज में डूब गया था. लोगों ने अपने-अपने हिसाब से सलाह देनी शुरू कर दी. मैं लोगों की सलाह से दूर रहना चाहता था. इसलिए क्रैक की रिलीज के बाद मैंने एक फ्रेंच सर्कस ज्वाइन कर लिया.'


सर्कस में किया 14 दिन काम 


विद्युत जामवाल ने आगे कहा, ‘मैंने सर्कस में शामिल होने के बाद करीब 14 दिन कुछ अच्छे लोगों के साथ बिताए थे. जब मैं वापस मुंबई लौटा तो मुझे काफी सुकून मिला.' एक्टर ने ये भी कहा, ‘क्रैक के फ्लॉप होने के बाद मुझे कर्ज से उबरने में करीब तीन महीने लग गए. मेरे दोस्त जानना चाहते थे कि मैंने बिना पैनिक हुए इस सिचुएशन को कैसे संभाल लिया? इस पर मैंने उनसे कहा कि मैं बस तनाव से दूर रहना चाहता था. इसलिए मैंने एक गेम प्लान के जरिए सब कुछ आसानी से मैनेज कर लिया.'


ये भी पढ़ें-VIDEO: सोनू निगम ने स्टेज पर धोए आशा भोसले के पैर, लोग बोले- 'ये तो नेता बनने से कुछ कदम दूर हैं'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप