यामी गौतम ने बताया, कैसे क्लिक करवाएं फोटो
अभिनेत्री यामी गौतम हमेशा ही फैंस को अपने दिलकश अंदाज से दीवाना बनाकर रखती हैं. अब उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसके बाद एक फिर से उनके दीवाने हो गए हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. यामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सही तरीके से फोटो क्लिक करने का ट्यूशन दिया है.
यामी ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
यामी ने अपनी हालिया फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' से थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बेहद खुबसूरत दिखाई दे रही हैं. यामी ने अपनी पोस्ट के साथ हैशटैग में इस फिल्म का नाम भी लिखा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
पुनीत खन्ना के निर्देशन में बनी 'गिन्नी वेड्स सनी' में विक्रांत मैसी भी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में दोनों को पहली बार पर्दे पर साथ रोमांस करते देखा गया था.
इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. यामी ने इंस्टाग्राम (instagram) पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'स्माईल चेक एंड क्लिक.'
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं यामी
यामी के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और अर्जुन कपूर भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी द्वारा किया जा रहा, जो इससे पहले 'फोबिया' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी थ्रिलर फिल्में भी बना चुके है.
यामी के फैंस उत्साहित
अब कृपलानी की पिछली फिल्मों को देखते हुए उनकी इस फिल्म के लिए भी दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. वहीं, यामी के फैंस भी उन्हें दोबारा पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढ़ें- 7 Years Of Queen: कंगना रनौत ने किए फिल्म से जुड़े हैरान करने वाले खुलासे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.