नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. इसमें से उनकी 'क्वीन' (Queen) को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था. इस फिल्म से ही दर्शकों को भरोसा हुआ था कि कंगना किसी भी तरह के किरदार को बखूबी पर्दे पर उतार सकती हैं. क्वीन ने आज अपनी रिलीज के 7 साल पूरे कर लिए हैं.
सिर्फ पैसों के लिए साइन की थी 'क्वीन'
इस खास मौके पर कंगना ने कहा कि उन्होंने यह फिल्म सिर्फ पैसों के लिए साइन की थी क्योंकि यह भरोसा ही नहीं था कि यह फिल्म कभी रिलीज होगी. कंगना ने रविवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, 'लगभग एक दशक के लंबे संघर्ष के बाद मुझे बताया गया कि मैं बॉलीवुड की लीडिंग लेडी होने के लिए बहुत अच्छी अभिनेत्री हूं.
हालांकि, मैंने 'क्वीन' को यह सोचकर साइन किया कि यह कभी रिलीज ही नहीं होगी. मैंने इसे पैसों के लिए साइन किया था और उस पैसे से न्यूयॉर्क के फिल्म स्कूल में गई.'
ये भी पढ़ें- कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा की पार्टी में श्रद्धा कपूर ने उड़ाए होश, ड्रेस की कीमत ने किया हैरान
निर्देशक बनने वाली थीं कंगना
कंगना ने आगे कहा, 'न्यूयॉर्क में मैंने स्क्रीनराइटिंग की पढ़ाई की. 24 साल की उम्र में कैलिफोर्निया में एक छोटी फिल्म का निर्देशन किया, जिसने मुझे हॉलीवुड में सफलता दिलाई. मेरे काम को देखने के बाद एक बड़ी एजेंसी ने मुझे एक निर्देशक के रूप में काम पर रखा, तो मैंने अपनी अभिनय करने की सभी महत्वाकांक्षाओं को दफन कर दिया था. मुझमें भारत लौटने की हिम्मत नहीं थी."
लॉस एंजेलिस में खरीदा था घर
कंगना ने कहा, 'लॉस एंजेलिस में बाहरी इलाके में एक छोटा सा घर खरीदा. फिर क्वीन रिलीज हुई और उसने मेरी जिंदगी बदल दी. इसके साथ ही भारतीय सिनेमा के लिए एक नई लीडिंग लेडी और महिलाओं पर केंद्रित समानांतर सिनेमा को चिन्हित करने वाली अभिनेत्री का जन्म हुआ.'
'क्वीन' ने दिया सबकुछ
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'क्वीन मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह उन सभी चीजों का एक विस्फोट था, जिसने मुझे उन चीजों से 10 साल तक दूर रख, जिसके मैं योग्य थी.
Bought a small house in the outskirts of LA in Calabasas, just when I left everything, Queen released, changed my life and Indian Cinema forever marked the Birth of a new leading lady and woman centric parallel cinema #7yearsofqueen
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 7, 2021
सब कुछ एक बार में आ गया, यह बहुत शक्तिशाली थी. मेरा इस बात पर पूरा भरोसा है कि जो हमारा है, उसे हमसे कोई नहीं छीन सकता है. #7YearsOfqueen'
शानदार थी 'क्वीन' की कहानी
बता दें कि फिल्म 'क्वीन' में रानी मेहरा नाम की एक अलग तरह की लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसका मंगेतर ऐंड मौके पर शादी करने से मना कर देता है. इसके बाद रानी मेहरा अकेले ही हनीमून मनाने के लिए पेरिस और एम्स्टर्डम चली जाती है.
ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक के तेवर देख भड़के फैंस, वीडियो में दिखा ऐसा बर्ताव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.