नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के साथ-साथ साल 2021 भी अब गुजरने वाला है. कुछ दिनों बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी और उम्मीद है कि ये नया साल सभी के लिए खुशियां लेकर आएगा. साल खत्म होने पर अब सभी सालभर हुए सभी बड़े-बड़े घटनाक्रमों को एक बार फिर याद कर रहे हैं. इस साल बॉलीवुड में भी काफी हलचल देखने को मिली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2021 में इन सितारों ने किया डेब्यू


कई सितारों के लिए साल 2021 बेहद खास और दिलचस्प रहा. जहां एक ओर कुछ सेलेब्स हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. वहीं, कुछ सितारों ने बॉलीवुड में डेब्यू कर नए सफर की शुरुआत की है. इस लिस्ट में कुछ स्टार किड्स है, तो कुछ छोटे पर्दे के मशहूर सेलिब्रिटी. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही लिस्ट लेकर आए हैं. तो चलिए बिना देरी किए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर जिन्होंने अपने नए सफर की शुरुआत की है.


महिमा मकवाना (Mahima Makwana)  


टीवी सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन के' से घर-घर में पहचान हासिल कर चुकीं महिमा मकवाना (Mahima Makwana) आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं. 'बालिका वधु', 'रिश्तों का चक्रव्यू' और 'शुभारंभ' जैसे सुपरहिट शो का हिस्सा रही महिमा इस साल बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं.



उन्हें हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म अंतिन-द फाइनल ट्रुथ में देखा गया है. इसके अलावा वह साउथ की भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 


ये भी पढे़ं- कड़कड़ाती ठंड में मोनोकिनी पहन पूल में उतरीं उर्फी जावेद, तोड़ी बोल्डनेस की हदें


अहान शेट्टी (Ahan Shetty)


इसी लिस्ट में दूसरा नाम है बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) का.



3 दिसंबर को रिलीज हुई अहान की पहली फिल्म तड़प (Tadap) को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. अब देखना ये होगा कि क्या इसी तरह अहान अपने चाहने वालों पर अपने शानदार अभिनय का जादू चला पाते हैं या नहीं?.


शरवरी वाघ (Sharvari Wagh)


अक्सर अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियों में रहने वाली शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) भी बॉलीवुड में जबरदस्त एंट्री मार चुकी हैं.



वैसे तो शरवरी पहले वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' में नजर आ चुकी है, लेकिन इस साल उन्होंने फिल्म 'बंटी और बबली 2' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है. ऐसे में उनके चाहने वालों के लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. 


प्रणीता सुभाष (Pranitha Subhash) 



साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष (Pranitha Subhash) भी इस साल बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म 'हंगामा 2' से अपने करियर की शुरुआत की है. इसके अलावा वह फिल्म 'भुज' में भी नजर आईं.


मालविका राज (Malvika Raaj)


एक्ट्रेस मालविका अब किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है. इन दिनों हर किसी की जुबां पर बस मालविका का ही नाम चढ़ा हुआ है. वैसे तो वह बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में पहले भी काम कर चुकी हैं.



बता दें कि उन्होंने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था. हालांकि अब एक्ट्रेस रिनजिंग की फिल्म 'स्क्वॉड' के जरिए डेब्यू कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- ब्लैक ड्रेस में कयामता ढा रही हैं संजीदा शेख, दिलकश अदाओं से किया मदहोश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.