Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: डॉ कुणाल ने किया अभिमन्यु का चेकअप, अक्षरा के खिलाफ अनीशा रचेगी साजिश
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: पॉपुलर टीवी सीरियल `ये रिश्ता क्या कहलाता है` में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनीशा अक्षरा और घरवालों के खिलाफ को बड़ी साजिश रच रही है.
नई दिल्ली: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 9 Aug: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां डॉ कुणाल मिल गए हैं वहीं अनीशा अक्षरा की लाइफ में तूफान खोलती हुईं नजर आ रही हैं. लेकिन शो में ये ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं है. आने वाले एपिसोड में ट्विस्ट और रोमांस देखने को मिलेगा.
डॉ कुणाल की हुई बिरला हाउस में एंट्री
आज के एपिसोड में आपको देखनो को मिलेगा कि डॉ कुणाल बिरला हाउस में आते हैं. अक्षरा डॉ कुणाल से कहती हैं कि वह आज ही अभिमन्यु का चेकअप कर लें. लेकिन डॉ कुणाल आज चेकअप करने से मना कर देता है. दरअसल वह कहता है कि अभिमन्यु आज काफी थक गए हैं ऐसे कल इनका चेकअप करते हैं. फिर अगले दिन अक्षरा और अभिमन्यु हॉस्पिटल चेकअप के लिए जाते हैं. इस दौरान डॉ कुणाल कुछ टेस्ट करवाते हैं जिसके बाद वह बोलते हैं कि मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा बाकि अभिमन्यु की किस्मत.
अनीशा ने ऑडर्र किया वेडिंग ड्रेस
बिरला हाउस में एक तरह अनीशा और कायरव की शादी की तैयारियां चल रही हैं. वहीं अनीशा ने अपनी शादी के लिए कपड़े ऑर्डर किए होते हैं. जब आरोही अनीशा से शादी के कपड़े दिखाने को बोलती है तो हर कोई ड्रेस देखकर हैरान हो जाता है. दरअसल अनीशा जब बॉक्स ओपन करती है तो इसमें बैकलेस ब्लाउज होता है. दादी ब्लाउज देख बोलती है कि यह मुंबई नहीं है. वहीं अनीशा बोलती है कि मैंने ये नहीं मंगवाया है गलती से आ गया है. मैं शादी में ये नहीं पहनने वाली हूं
अक्षरा और अनीशा होंगे आमने-सामने
अक्षरा और अभिमन्यु हॉस्पिटल से वापिस आते हैं अभिमन्यु फोन में बिजी हो जाता है वहीं अक्षरा अनीशा के फोन से कुछ ऑडियो सुन लेती हैं. आने वाले एपिसोड में आपको शो में काफी धमाल देखने को मिलेगा. अनीशा घरवालों से कुछ छिपा रही है.
इसे भी पढ़ेंः कंगना रनौत को हुआ डेंगू, फिर भी लगातार काम कर रही हैं एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.