नई दिल्ली: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह इस फिल्म में जी जान लगाकर मेहनत कर रही हैं. लगातार शूटिंग करने के चलते एक्ट्रेस बीमार पड़ गई हैं. कंगना को तेज बुखार है, साथ ही ब्ल्ड सेल्स भी डाउन हैं. इसके बावजूद भी वह शूटिंग कर रही हैं. पिछले कुछ समय से कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है, जिसके चलते उनके करियर का ग्राफ नीचे की ओर बड़ता जा रहा है. अब एक्ट्रेस हर हाल में अपनी इस नई फिल्म को हिट कराना चाहती है.
कंगना को हुआ डेंगू
कंगना की तबियत की जानकारी उनके प्रोडेक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर दी. इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना की फोटो शेयर की गई है. जिसमें वह लैप्टॉप पर कुछ काम कर रही हैं. फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि 'जब आपको डेंगू हो. व्हाइट ब्ल्ड सेल्स कम हैं और तेज बुखार है, लेकिन फिर भी आप काम पर आते हो.
इसे पैशन नहीं मैडनेस कहते हैं. हमारी चीफ कंगना रनौत हम सभी के लिए इंस्पिरेशन हैं.' एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
कंगना ने टीम का जताया आभार
कंगना ने इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके टीम का आभार जताया है. उन्होंने लिखा- 'थैंक्यू सो मच इतने प्यारे शब्दों को लिखने के लिए. वैसे शरीर बीमार है, लेकिन आत्मा नहीं.' हम सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस अपने काम के प्रति कितनी इमानदार और मेहनती है.
कंगना के इस हिम्मत की सब दाद दे रहे हैं, और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
इंदिरा गांधी के अवतार में दिखेंगी एक्ट्रेस
बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग में कर रही हैं. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली है. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है, जो काफी शानदार है. वहीं, फिल्म में अनुपम खेर राजनेता जय प्रकाश नारायण और श्रेयस तलपड़े भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिवंगत वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे. अभिनेत्री की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler : विराट को पाने के लिए हर हद पार करेगी पाखी, च्वहाण निवास से बाहर जाएगी सई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.