YRKKH Upcoming Twist: आरोही-नील मंदिर में करेंगे शादी, महिमा को लगेगा बड़ा झटका
YRKKH Upcoming Twist 12 Nov: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में इनदिनों अक्षरा और अभिमन्यु के बीच रोमांस को दिखाया जा रहा है. दोनों के रिश्ते में मिठास देखने को मिल रही हैं.
YRKKH Upcoming Twist 12 Nov: स्टार प्लस के फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में इन दिनों अभिमन्यु और अक्षरा के बीच रोमांस दिखाया जा रहा है. दोनों के रिस्ते में मिठास देखने को मिल रही है. लेकिन दोनों के रिश्ते के बीच यह प्यार कुछ ही दिनों के लिए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही दोनों एक बार फिर से अलग हो जाएंगे. अभिमन्यु अक्षरा को हमेशा के लिए अपनी लाइफ से दूर कर देगा.
प्रेग्नेंट अक्षरा को घर से बाहर करेगा अभिमन्यु
सुत्रों के अनुसार आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा प्रेग्नेंट हो जाती है, लेकिन अभिमन्यु को इस बारे में पता नहीं होता है वह बिना कुछ जाने ही अक्षरा को बिरला हाउस से निकाल देता है. वहीं अक्षरा भी काफी हैरान हो जाती है. अक्षरा कसम खाती है कि वह कभी भी अब अभिमन्यु की जिदंगी में नहीं आएगी.
आरोही ने चली नई चाल
आरोही अपनी पूरी कोशिश करके नील को भड़काने में कामयाब हो जाती है. वह नील को यकीन दिला देती है कि वह सिर्फ उससे प्यार करती है और उसे कुछ नहीं चाहिए. साथ ही वह नील को भड़का देती है कि उनकी घर में कोई वैल्यू नहीं है. नील इमोशनल हो जाता है. इसके बाद नील और आरोही मंदिर में शादी कर लेते हैं. दोनों की शादी की खबर सुन पूरा परिवार हैरान हो जाता है. शादी के बाद वह सीधा बिरला हाउस जाते हैं आरोही और नील की शादी में महिमा उनका साथ देती है.
महिमा को लगेगा झटका
महिमा अभिमन्यु के एमडी बनने से खुश नहीं है, ऐसे में वह चाहती है कि आरोही बिरला हाउस आए और अक्षरा इस घर से बाहर जाए जिसके बाद वह अस्पताल की एमडी बन जाए, लेकिन आरोही की अपनी अलग प्लानिंग है. वह शादी कर खुद यह पोजिशन हासिल करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें: बेटी डीजा ने पिता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को दी मुखाग्नि, सेलेब्स ने किए अंतिम दर्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.