नई दिल्ली: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. अक्षरा बेटे अभीर और अभिनव के साथ यूएस के निकल जाती है. आने वाले एपिसोड में अक्षरा का झूठ सबके सामने आने वाला है. अभिमन्यु के सामने अभीर का सच सामने आएगा. जिसके बाद अभिमन्यु अभीर को यूएस जाने से रोकता है. आइए जानते हैं आज के एपिसोड में के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिमन्यु ने अभीर के लिए लिखा लेटर 
पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिमन्यु अभीर के लिए लेटर लिखता है. अभिनव को वो लेटर  दे देता है. आज के एपिसोड में देखाया जाएगा. अभिनव और अभिमन्यु का वही लेटर अक्षरा पास आ जाता है. अक्षरा लेटर पढ़कर अभर को लेटर देती है. अभीर लेटर देखकर खुस हो जाता है.  वहीं बिरला हाउस में मंजरी अभिमन्यु से पूछती है कि वह कल रात ड्रिंक करके क्यों आया था. जब अभिमन्यु कोई जवाब नहीं देता है तो वह उसे समझाती है कि वह अभीर के लिए जितना कर सकता है उसने किया. अब यूएस जाना है या नहीं यह उसके मां-बाप का फैसला है. 


सामने आएगा सच 
मंजरी से बात करने के बाद अभिमन्यु हॉस्पिटल जाने के लिए निकलता है. तभी उसको याद आता है कि उसके पास फोन नहीं है. वह आरोही से पूछता है आरोही बताती है कि उसने कल रात से उसका फोन नहीं देखा. अभिमन्यु अपना फोन ढूंढने के लिए उसी पार्क में जाता है. अभिमन्यु को पिछली रात की बात याद आती है. अभिनव ने शराब के नशे में बोला था कि वह एक पिता को उसके बेटे से दूर कर रहा है. अभिमन्यु पैरों तले जमीन खिसक जाती है. 


अक्षरा से बात करेगा अभिमन्यु 
अभिमन्यु के अस्पताल पहुंचने से पहले अक्षरा पहुंच जाती है. जब वह बिरला हॉस्पिटल से अभीर की फाइल लेकर निकल रही होती है, तब अभिमन्यु उसे रोक लेता है. अभिमन्यु अक्षरा से चिल्लाकर फाइल मांगता है. अक्षरा मना कर देती है. 


इसे भी पढ़ें:  ट्विटर से ब्लू टिक हटने पर अमिताभ बच्चन ने किया मजेदार कमेंट, ट्विटर भैया सुन रहे हैं? पैसा भी भर दिये हैं हम 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.