YRKKH 25 Dec Twist: अरमान की लाइफ में नई लड़की की होगी एंट्री, क्या अभीरा संग रिश्ता हो जाएगा खत्म
YRKKH 25 Dec Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान को कोई लड़की प्रपोज करती है ऐसे में अभीरा जल जाएगी. वहीं अभीर और मनीष जी एक दूसरे के गले लगते हैं.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. आने वाले एपिसोड में जमकर ड्रामा और तमाशा देखने को मिलेगा. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि दोनों परिवार जयपुर गए हैं. दोनों ही परिवार एक ही होटल में रुकते हैं.
दोनों परिवार में होगी बहस
आज के एपिसोड में दोनों परिवार के बीच जमकर तू-तू देखने को मिलेगी. वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा नया हेयर कट लेती है. अभीरा का हेयर कट देख घरवाले हैरान हो जाते हैं. अरमान अभीरा के पास जाता है अभीरा बोलती है कि ये मेरा 2.0 वर्जन है, आप पुरानी अभीरा को भूल जाए कि वो कबी वापिस आएगी. अरमान गुलाब का फूल देकर अभीरा से प्यार का इजहार करता है. वह नई शुरुआत की बात करता है. इसी दौरान अभीरा और मनीष के बीच लड़ाई हो जाती है.
अरमान को प्रपोज करेगी अंजान लड़की
गोयनका और पौद्दार परिवार के बीच फुटबॉल मैच को लेकर हंगामा होगा. दोनों परिवार एक दूसरे को हराने का चैलेंज देंगे, इसी दौरान अरमान और अभीरा आपस में बात कर रहे होते हैं तभी वहां पर एक अंजान लड़की अरमान को प्रपोज कर देती है. अभीरा ये देखकर जल जाती है वहां से चली जाती है.
अभीर ने किया प्यार का इजहार
अभीर इन दिनों चारू को इंप्रेस कर रहा है. चारू को बाहर काम करते हुए देख अभीर चारू के पास जाएगा. अभीर चारू से बोलता है कि छुट्टी वाले दिन कौन काम करता है. चारु अबीर से बोलती है कि मुझे दोनों परिवार की लड़ाई में कोई इंटरस्ट नहीं है इससे अच्छा मैं अपना काम ही कर लूं. अभीर बोलता है कि दोनों की सोच कितनी मिलती-जुलती है. इसलिए मैं तुम्हें पसंद करता है. चारू को कुछ समझ नहीं आता है तभी वहां पर अरमान की मां आती हैं और चारू को अभीर से दूर रहने को बोलती है.
मनीष और अभीर लगेंगे गले
दोनों परिवार के बीच फुटबॉल का मैच होता है. ऐसे में अबीर बी-नानू के साथ मिलकर पौद्दार परिवार को हरा देता है. ऐसे में अभीरा और मनीष एक दूसरे को गले लगाते हैं. दोनों को साथ में देख रूही और अभीरा दोनों खुश हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें- YRKKH 24 Dec Twist: अरमान का गुस्सा खुद पर ही उतारेगी अभीरा, उठाएगी ऐसा कदम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.