YRKKH Upcoming Twist: अभीर अपनी ही बहन को बी-नानू के खिलाफ करेगा, पौद्दार हाउस में होगा 440 वॉल्ट का ड्रामा
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीर अपनी बहन अभीरा को बी-नानू के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अभीरा को अभीर के बारे में पता चल जाएगा. अभीरा को पता चलेगा कि उसका भाई भी है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीर के गुस्से की वजह से बी नानू दुखी हो जाएंगे. गोयनका हाउस में आकर रोने लगेंगे. आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या-क्या होगा.
तबीयत होगी खराब
बी नानू अभीर की बात से दुखी होकर गोयनका हाउस में रोते हैं. ऐसे में उनकी तबीयत खराब हो जाएगी. अभीरा बी नानू को देखने के लिए जाएगी. अभीरा अपने साथ अभीर को भी ले जाएगी. अभीर के आने की खबर सुनकर ही बी नानू ठीक हो जाएंगे और अभीर का स्वागत करेंगे.
अभीर करेगा बी नानू पर गुस्सा
अभीर को बी नानू का प्यार फेक लगेगा. वह बी नानू से बदतमीजी करेगा. अभीर अभीरा को बताएगा कि कैसे जब मां प्रेग्नेंट थी, उस समय उन्हें परिवार की जरुरत थी तब बी नानू ने उन्हें घर से बाहर कर दिया था. अभीरा नानू का पक्ष लकर अभीर को समझाने की कोशिश करेगी.
पौद्दार हाउस में होगा ड्रामा
पौद्दार हाउस में फूफा-सा, काजल और विद्या, अक्षरा के बारे में फालतू बाते करेंगे. वहीं रोहित अरमान को बोलता है कि पूजा से पहले चाहे कुछ भी हो जाए आप जाकर भाभी को बेबी का सारा सच पता दें. कुछ भी हो जाए अभिरा को दक्ष का सच बताना ही होगा.
ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी नहीं ले रहे फिल्मों से रिटायरमेंट, अब बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.