नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) की उगंलियां जब तबले पर नाचती हैं पूरी दुनिया में सिर्फ तालियों की गूंज ही सुनाई देती है. इनकी कला देख हर कोई 'वाह उत्साद' कहने पर मजबूर हो जाता है. आज जाकिर हुसैन अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. जाकिर हुसैन के चाहने वाले आज दुनियाभर में मौजूद हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महज 3 साल की उम्र में सीख ली थी कला


जाकिर खान ने बहुत कम उम्र में ही बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली थी. जाकिर हुसैन जब महज 3 साल के थे तब उनके पिता और मशहूर तबला वादक उत्साद अल्लारक्खा खान ने उन्हें पखावज सिखाना शुरू कर दिया था. इसके बाद बेहद कम उम्र ही जाकिर हुसैन ने कार्यक्रमों में तबला वादक के रूप में हिस्सा लेना शुरू कर दिया.


ये भी पढ़ें- Birthday Special: टाइगर श्रॉफ सोमवार को शुरू करते हैं नया काम, भगवान शिव के हैं परम भक्त


इस फिल्म से किया था एक्टिंग डेब्यू


कम ही लोग जानते हैं कि एक तबला वादक के रूप में दुनियाभर में पहचान हासिल करने वाले जाकिर हुसैन को अभिनय का भी बेहद शौक है. दरअसल, 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'हीट एंड डस्ट' से जाकिर हुसैन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.



इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने लीड रोल निभाया था.


इन फिल्मों में भी दिखे जाकिर हुसैन


जाकिर का अभिनय करियर यहीं खत्म नहीं हुआ नहीं था. इसके बाद वह 1988 में फिल्म द परफेक्ट मर्डर, 1992 में 'मिस बैटीज चिल्डर्स' और 1998 में 'साज' जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय की कला भी दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं. जाकिर के अभिनय की चर्चा फिल्म 'साज' से हुई. इस फिल्म में वह दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ दिखे थे. फिल्म को लेकर भी काफी विवाद खड़े हुए थे.


जाकिर हुसैन ने किया था हैरान


'साज' में दर्शकों के लिए सबसे अलग अनुभव वह था जब जाकिर हुसैन, शबाना आजमी को प्रपोज करते हैं. इस फिल्म में जाकिर हुसैन के अभिनय को भी काफी सराहा गया था. हालांकि, उन्हें अभिनय में उतनी सफलता नहीं मिल पाई जितनी वह एक तबला वादक के रूप में हासिल कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Birthday Special: लकवे के अटैक के बावजूद अनुपम खेर करते रहे थे इस फिल्म की शूटिंग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.