नई दिल्ली: Zeenat Aman post: जीनत अमान की गिनती बॉलीवुड की आइकोनिक एक्ट्रेस में होती है. जीनत अमान एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उन्हें अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखते देखा जाता है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने साल भर पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. इंस्टग्राम पर एक्ट्रेस अपने जवानी के दिनों के और फिल्मों से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस को पढ़ना काफी पसंद है. हाल ही में एक्ट्रेस ने संजीव कुमार के साथ की फिल्म मनोरंजन पर पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
मॉरल पुलिस को बताया स्थायी साथी
जीनत अमान ने फिल्म मनोरंजन से जुड़ी अपनी एक फोटो पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंन कैप्शन में लिखा, अगर मेरे करियर में कोई मेरा स्थायी साथी रहा है तो वह मॉरल पुलिस ही है. फिल्म मनोरंजन ने उस समय के मौजूदा परंपराओं को चुनौती दी. यह फिल्म 1963 की शानदार अमेरिकी कॉमेडी ‘इरमा ला डांस' का रूपांतरण थी जिसमें मैंने निशा की मुख्य भुमिका निभाई थी जिसमें मेरे साथ संजीव कुमार थे. मनोरंजन की शूटिंग ‘जल्दबाजी, खेलते-खेलते’ वाली थी. गरिमा, आजाद और कॉमेडी की भावना रखने वाली एक सेक्स वर्कर थी. मनोरंजन शम्मी कपूर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी. आरडी बर्मन फिल्म के संगीत निर्देशक थे. निर्माता एफसी मेहरा मेरे पारिवारिक मित्र थे. हमने पूरी फिल्म मुंबई के स्टूडियो में शूट की, और यह 1974 में रिलीज हुई थी.
निशा के किरदार के साथ किए मजे
एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, 'निशा कोई ऐसी महिला नहीं थी जो मुसीबत में फंसी थी! उसके कपड़े आकर्षक थे, लेकिन सबसे खास बात यह थी कि वह इस बात को लेकर बेबाक थी. यह एक ऐसा किरदार था जिसके साथ मैं मजे कर सकती थी. शारीरिक, आर्थिक रूप से आजाद और किसी भी पुरुष से भिड़ने और उसे ठुकराने में पूरी तरह सक्षम है. मुझे लगता है कि शम्मी जी ने इस फिल्म में मेरे बेहतरीन अभिनय को उभारा था. फिल्म के गाने और वेशभूषा भी मजेदार थी. फिल्म में गाना ‘दुल्हन मायके चली' पूरी तरह से सेक्स वर्करों से भरी पुलिस वैन में फिल्माया किया गया था. अगर आप रुचि रखते हैं, तो आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.'
प्रियंका चोपड़ा ने भी किया पोस्ट पर कमेंट
अमान ने पोस्ट के आखिरी में लिखा, '70 का दशक जीने के लिए एक शानदार समय था! मॉरल पुलिस (वे हमेशा आस-पास रहते हैं) के बावजूद प्रयोग, आजादी और फैशन का माहौल बेजोड़ था! मुझे आश्चर्य है कि क्या मेरे पुराने फैंस को यह फिल्म याद है? मुझे इसे देखने की आपकी यादों को और उस पर हुई चर्चा को सुनना पसंद करुंगी.' जीनत अमान के पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मॉरल पुलिस अभी भी मौजूद है और ऐसा लगता है कि यह आगे भी रहेगी! लेकिन आप बेमिसाल हैं.'
ये भी पढ़ें- Noor Malabika Death: एक्ट्रेस नूर मालाबिका की मौत, काजोल के साथ की थी ये वेब सीरीज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप