PM Modi की एक और डिजिटल स्ट्राइक: 43 चीनी ऐप्स हुए प्रतिबंधित
देश की मोदी सरकार ने अब 43 और चीनी ऐप्स पर लगा दिया है बैन, और उन बैन किये ऐप्स की पूरी सूची आप यहां देख सकते हैं..
नई दिल्ली. भारत सरकार एक बार फिर शत्रुभाव रखने वाले चीन के विरुद्ध ऐक्शन में नज़र आई है. फिर एक बार चाइनीज ऐप्स के ऊपर गाज गिरी है और इस बार कुल तैंतालीस ऐप्स प्रतिबंधित हुए हैं. प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में पॉप्युलर विडियो शेयरिंग ऐप्स से लेकर लाखों डाउनलोड्स वाले गेम्स तक सम्मिलित हैं.
दो सौ से अधिक ऐप्स पहले ही बैन हैं
भारत सरकार ने डिजिटल सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरती है. पांच माह पूर्व जून में और उसके बाद सितंबर में भी मोदी सरकार ने इसी तरह के संदेहास्पद चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था और अब तक कुल प्रतिबंधित चीनी आपिस की संक्षया भारत में दो सौ से ज्यादा है.
चीनी ऐप्स को कोरोना वर्ष भारी पड़ा
इसी साल चीन के कोरोना वायरस ने अपनी सरहदों को पार करके दुनिया भर में कोहराम मचाया था. किन्तु वही कोरोना वायरस चीन पर बूमरैंग भी हो गया है. दुनिया में चीन की छवि खराब हुई है तो भारत में चीनी ऐप्स के लिए साल 2020 अच्छा नहीं रहा और भारत सरकार की ओर से सैकड़ों ऐप्स पर बैन लगाए गए हैं. इस कारण सभी प्रमुख चीनी ऐप्स को अपने बड़े मार्केट शेयर का नुकसान उठाना पड़ा है. इसके बाद ये साल अभी बीता भी नहीं कि ग्यारहवें माह में मोदी सरकार ने 43 अन्य चाइनीज ऐप्स को बैन करने का निर्णय कर लिया है.
इसके पहले 177 ऐप्स किये थे ढेर
सरकार द्वारा चीन के जिन तैंतालीस ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है उस लिस्ट में चीन के अलीबाबा ग्रुप से जुड़े कई ऐप्स और पॉप्युलर गेम्स भी सम्मिलित हैं. भारत सरकार द्वारा सर्वप्रथम इस वर्ष जून माह में उनसठ चाइनीज ऐप्स पर इसी तरह से डिजिटल स्ट्राइक की गई थे और फिर सितंबर में एक सौ अठारह ऐप्स पर बिजलियां गिराईं थीं.
नए प्रतिबंधित ऐप्स की ये है सूची
भारत सरकार द्वारा इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐक्ट के सेक्शन 69A के तहत प्रतिबंधित किये गए ये तैंतालीस ऐप्स अब भारतीय यूजर्स की पहुँच से बाहर हो जाएंगे. केंद्र सरकार ने इन ऐप्स को देश की एकता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, स्टेट सिक्योरिटी और पब्लिक ऑर्डर के लिए नुकसानदेह ऐक्टिविटीज में शामिल पाया है. इन अहम चिंताओं को ध्यान में रख कर मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ने इन ऐप्स का ऐक्सेस भारतीय यूजर्स के लिए प्रतिबंधित कर दिया है:
(24 नवंबर 2020 से प्रतिबन्धित ऐप्स)
- AliSuppliers Mobile App
- Alibaba Workbench
- AliExpress - Smarter Shopping, Better Living
- Alipay Cashier
- Lalamove India - Delivery App
- Drive with Lalamove India
- Snack Video
- CamCard - Business Card Reader
- CamCard - BCR (Western)
- Soul- Follow the soul to find you
- Chinese Social - Free Online Dating Video App & Chat
- Date in Asia - Dating & Chat For Asian Singles
- WeDate-Dating App
- Free dating app-Singol, start your date!
- Adore App
- TrulyChinese - Chinese Dating App
- TrulyAsian - Asian Dating App
- ChinaLove: dating app for Chinese singles
- DateMyAge: Chat, Meet, Date Mature Singles Online
- AsianDate: find Asian singles
- FlirtWish: chat with singles
- Guys Only Dating: Gay Chat
- Tubit: Live Streams
- WeWorkChina
- First Love Live- super hot live beauties live online
- Rela - Lesbian Social Network
- Cashier Wallet
- MangoTV
- MGTV-HunanTV official TV APP
- WeTV - TV version
- WeTV - Cdrama, Kdrama&More
- WeTV Lite
- Lucky Live-Live Video Streaming App
- Taobao Live
- DingTalk
- Identity V
- Isoland 2: Ashes of Time
- BoxStar (Early Access)
- Heroes Evolved
- Happy Fish
- Jellipop Match-Decorate your dream island!
- Munchkin Match: magic home building
- Conquista Online II
ये भी पढें. केरल में लाया गया उल्टा अध्यादेश
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234