ट्विटर पर शुरू हुआ AK Vs AK वॉर, अनिल कपूर ने की अनुराग की बोलती बंद
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए ही रहते हैं. लेकिन अनुराग अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेतुके बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर अनुराग ने एक्टर अनिल कपूर से पंगा ले लिया है और ट्विटर पर दोनों के बीच ट्वीटर वॉर देखी जा रही है.
मुंबई: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर अकसर छाए रहते हैं पर उनके सुर्खियों में आने की वजह कोई फिल्म नहीं होती है ज्यादातर वह सोशल मीडिया पर अपने बेतुके बयानबाजी की वजह से ही खबरों में आते हैं.
एक बार फिर कंगना से जुबानीजंग के बाद अनुराग की अब एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर के साथ बहसबाजी करते देखे जा रहे हैं. ये मामला तब शुरू हुआ जब अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली क्राइम सीरीज की टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा कि आप डिजर्व करते हैं. अच्छा लगा कि अब और भी कई लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है.
इस पर तंज कसते हुए अनुराग ने लिखा कि अच्छा लगा कि कुछ बढ़िया लोगों को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली है. वैसे आपका ऑस्कर कहां है? ओ सॉरी नॉमिनेशन.
जिसका जवाब देते हुए अनिल ने लिखा कि आप तो ऑस्कर के करीब ही तब आए थे जब आपने टीवी पर Slumdog Millionaire को ऑस्कर जीतते हुए देखा था. इसके बाद अनिल ने यह भी कहा कि उनसे कुछ नहीं हो पाएगा. जिसपर कमेंट करते हुए अनुराग ने लिखा कि आप तो शायद इस फिल्म के लिए सेकेंड च्वाइस थे ना? अनुराग ने इस ट्वीट से यह भी बताया कि Slumdog Millionaire में पहले शाहरुख को कास्ट की जा रही थी.
जिसके बाद अनिल ने अनुराग को जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारी तरह मुझे काम ढूढ़ते समय बाल नहीं नोचने पड़ते हैं. इस पर अनुराग ने अनिक के बालों का भी मजाक बना दिया और लिखा कि सर आप बाल की तो बात ही नहीं कीजिए. आपको बालों के दम पर ही तो आपको फिल्मों में रोल मिलते हैं.
और इस ट्विटर वॉर को खत्म करते हुए अनिल ने लिखा कि मैं सिर्फ इस बात पर दुखी हूं कि मैंने तुम्हारे साथ एक फिल्म करने का फैसला लिया. लेकिन चिंता मत करो आखिर में मैं ही हंसने वाला हूं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234