Sushant Death case: रिया चक्रवर्ती पर मंडरा रहा है गिरफ्तारी का ख़तरा
सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की रहस्यमय मौत के मामले में अहम मोड़ आने वाला है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी सिर्फ वक्त की बात है. रिया पर आरोप है कि उसने सुशांत को नशे का आदी बना दिया.
नई दिल्लीः सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में सीबीआई(CBI) कई दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है. सीबीआई को शक है कि रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakravarti) और उसके परिवार ने सुशांत को नशे के जाल में उलझा दिया.
सुशांत को नशे की लत डाली गई
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हो सकती है. खबरों के मुताबिक सीबीआई को अपनी जांच में पता चला है कि अभिनेता की हालत रिया से मिलने के कुछ दिन बाद से ही खराब होनी शुरू हो गई थी. रिया चक्रवर्ती समेत उसका पूरा परिवार ड्रग्स लेता था. सुशांत के संपर्क में आने के बाद रिया ने सुशांत की डिप्रेशन की बीमारी का इलाज बड्ड (यानी गांजा) बताकर उसको नशे का आदी बना दिया था.
रिया के पास रहता था ड्रग्स का भंडार
सूत्र बताते हैं कि सीबीआई को यह भी पता चला है कि रिया हमेशा अपने घर में शोविक के जरिए इतनी ड्रग्स रखती थी कि सुशांत को नशे की कोई परेशानी न हो, सुशांत ड्रग्स के आदि हो गए थे. लॉकडाउन (Lockdown) लगने के बाद घर में रहकर सुशांत ज्यादा ड्रग्स लेने लगे थे. सुशांत की बहनों को जब सुशांत के ड्रग्स लेने के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने उसे रिया से दूर रहने की सलाह दी.
रिया ने सुशांत का परिवार छुड़वाया
नशे के आदी होने के बाद सुशांत रिया के बिना नहीं रह सकते थे. सुशांत की बहनों और रिया के बीच हुई तीखी बातचीत के बाद रिया ने सुशांत को एक चॉइस दी, 'या तो तुम मेरे साथ रहो और शादी करो, या तुम अपने परिवार के पास चले जाओ' इसके बाद सुशांत अपने परिवार के साथ ज्यादा बात नहीं करते थे. लेकिन उनकी बहनें लगातार सुशांत की हालत को लेकर परेशान रहती थीं. और उनसे बात करती थीं.
दिशा की मौत से टूट गए थे सुशांत
8 जून को दिशा सानियाल की मौत की खबर सुनकर सुशांत काफी टूट गए थे. सुशांत का रिया से झगड़ा हुआ तब वो घर घोड़कर चली गई थी. इस बीच अपने आप को सामान्य रखने के लिए वो ज्यादा मात्रा में ड्रग्स लेने लगे थे. सीबीआई की अब तक कि तफ्तीश में ये साफ हो गया है कि रिया चक्रवर्ती एक पत्नी की तरह सुशांत के साथ रही.
मीडिया रिपोर्ट्स पर नहीं आधारित है सीबीआई की जांच
दरअसल, सुशांत अपनी बहनों और रिया के बीच के झगड़ों मे फंस गए थे. सीबीआई को रिया के दिल्ली के ICICI बैंक में स्थित बैंक एकाउंट में सुशांत के पैसों के ट्रांसफर के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं.
हालांकि CBI का कहना है कि सुशांत सिंह की मौत के संबंध में व्यवस्थित और पेशेवर तरीके से एजेंसी जांच कर रही है. CBI जांच से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स तथ्यों पर आधारित नहीं हैं क्योंकि CBI अपनी पॉलिसी के डिटेल्स साझा नहीं करती है.
ये भी पढ़ें-दिशा सालियान और सुशांत की मौत का कनेक्शन अब आएगा सामने
ये भी पढ़ें-'पहले लगता था कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया, लेकिन उनकी हत्या हुई'