Bigg Boss: कैसे करें पसंदीदा कंटेस्टेंट को Vote? इस वक्त तक खुली है Voting Lines
विवादित रियलिटी शो `बिग बॉस 14` (Bigg Boss 14) अपने अंतिम दिन पर पहुंच गया है. कुछ घंटों बाद ही इस सीजन को रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, राखी सावंत और निक्की तंबोली में से कोई विजेता मिल जाएगा.
नई दिल्ली: कलर्स चैनल का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) अपने अंतिम दिन पर पहुंच गया है. कुछ घंटों बाद ही इस सीजन को अपना विजेता मिल जाएगा. शो में कई अच्छे-बुरे पलों का सामना करते हुए पांच कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), अली गोनी (Aly Goni), राखी सावंत (Rakhi Sawant) और निक्की तंबोली (nikki Tamboli) फिनाले में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) दिखा चुके हैं ट्रॉफी (Trophhy)
शनिवार से ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो चुकी है. 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर में अपना सफर देखने के बाद पांचों कंटेस्टेंट्स की आंखें नम थीं. पिछले वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) 'बिग बॉस 14' की चमचमाती ट्रॉफी की झलक भी दिखा चुके हैं. अब सभी यह जानने के लिए बेताब है कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी.
12 बजे तक ही खुली है वोटिंग लाइन्स
फैंस ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए लगातार वोट करना शुरू कर दिया है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पसंदीदा कंटेस्टेंट इस ट्रॉफी का हरदार और 'बिग बॉस 14' का विजेता बने तो वोटिंग करने के लिए आपके पास कुछ घंटों का ही समय बचा है. वोटिंग लाइन्स (Voting Lines) आज दोपहर 12 बजे ही खुली हैं. इसलिए बिना कोई देरी किए अपने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को खूब वोट करें.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss: जानिए क्यों Rahul Vaidya बन सकते हैं इस सीजन के विजेता
इन तरीकों से कर सकते हैं वोट
माई जियो ऐप (My Jio App)
अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए आप My Jio App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं.
1. सबसे पहले अपने फोन में My Jio App डाउनलोड करें और ऐप खोलें.
2. अब आप जियो इंगेज पर विजिट करें.
3. अब आप बिग बॉस पर क्लिक कीजिए.
4. इसके बाद आपके सामने वोटिंग का ऑप्शन खुलेगा. इस पर क्लिक करें और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर दीजिए.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss: राहुल, रुबीना, अली, निक्की, राखी किसका पलड़ा भारी, कौन जीतेगा ट्रॉफी?
वूट ऐप (Voot App Or Website)
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से वूट ऐप डाउनलोड कीजिए. आप वूट की वेब साइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
2. अब इस पर साइन करें. आप गूगल (Google) या फेसबुक (Facebook) के जरिए भी इस पर लोगइन (Log in) कर सकते हैं. सभी निर्देशों को फॉलो करते हुए अपना अकाउंट बनाएं.
3. अब वूट (Voot) पर दिख रहे बिग बॉस के बैनर पर क्लिक करें.
4. अब 'फन जोन: वोट, प्ले एंड विन' पर विजिट कीजिए.
5. इसके बाद वोट नाओ पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आपके सामने सभी कंटेस्टेंट्स के नाम की लिस्ट खुल जाएगी.
6. अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के नाम पर क्लिक करें और सबमिट का बटन दबाएं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss फिनाले से कुछ देर पहले ही जैस्मिन भसीन हुई Oops मूमेंट का शिकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.