मुंबई: बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल है. फिल्मों से लेकर ब्रांड में दीपिका का जलवा चलता है और इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी दीपिका ने नई उपलब्धि हासिल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपिका के सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवरस हो चुके हैं. और इतने फॉलोवरस हासिल करने वाली दीपिका तीसरी भारतीय है जिसके इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोवरस है इससे पहले विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा ने ही 50 मिलियन का आंकड़ा पार किया है. इसी के साथ दीपिका ने सलमान खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है.


फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, रचा इतिहास.


दीपिका ने 50 मिलियन फॉलोवरस होने पर खुशी जाहिर की और फैंस को शुक्रिया किया. दीपिका के फैंस और उनके फैन पेज पर भी लोग 50 मिलियन पूरे होने पर तरह-तरह के क्लोज और वीडियो के जरिए दीपिका को बधाइयां दे रहे हैं. जिसके लिए आभार जताते हुए दीपिका ने अपने फैन पेज के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.


वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका की आखिरी रिलीज फिल्म छपाक थी जिसमें दीपिका ने एसिड अटैक वॉरियर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाई थी. वहीं आगामी फिल्मों की बात करें तो फिल्म 83 में वह रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली है, फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी. वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आने वाली है.