फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, रचा इतिहास.

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर रिलीज होने से पहले से ही ट्विटर पर दिल बेचारा ट्रेंड कर रहा था और जैसे ही 6 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. इसने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 7, 2020, 04:26 PM IST
    • दिल बेचारा ने तोड़ा यूट्यूब लाइक्स के रिकॉर्ड
    • 24 जुलाई को फिल्म होगी रिलीज
फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, रचा इतिहास.

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को लोगों ने इतने लाइक्स दिए कि इसने दुनियाभर का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल महज 24 घंटे में यूट्यूब पर रिलीज की गई फिल्म के ट्रेलर को 50 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले और इसके अलावा अब तक ट्रेलर को 29 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म कल से ही यूट्यूब पर ट्रेडिंग में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.

इसी के साथ फिल्म ने यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा लाइक्स किए जाने वाले फिल्म के ट्रेलर को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड अवेंजर्स एंडगेम के नाम था. और दूसरे नंबर पर अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर था. इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर को क्रमश: 36 लाख और 29 लाख लाइक्स मिले हैं. लेकिन सुशांत की फिल्म ने महज 24 घंटे में इनके अब तक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

सुशांत के दुनियाभर के फैंस ने यह करिश्मा कर दिखाया.

महेंद्र सिंह धोनी.. टिकट कलेक्टर से ट्रॉफी कलेक्टर तक.

फिल्म की कहानी
फिल्म 'दिल बेचारा' हॉलिवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की रीमेक बताई जा रही है जो दो ऐसे कैंसर पीड़ित की लव स्टोरी है. फिल्म में जिंदगी के हर एक दिन को जीते दिखाया गया है. फिल्म में सुशांत को पॉजिटिव सोच वाला दिखाया गया है जिसे कैंसर पीड़ित लड़की से ही प्यार हो जाता है और उसके बाद दोनों मिलकर अपने सपनों को पूरा करते हैं. फिल्म का एक डॉयलॉग लोगों को बहुत पसंद आ रहा है कि जन्म कब लेना है और मरना कब है यह हम डिसाइड नहीं कर सकते लेकिन जिंदगी कैसे जीना है यह हमारे हाथ में है.

फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी और इमोशन से भरा हुआ है. फिल्म 24 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़