`मलंग` से पता चला कि दिशा पटानी को स्किन शो के अलावा एक्टिंग भी आती है
7 फरवरी को फिल्म `मलंग` रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से दिशा पटानी ने पहली बार अभिनय क्षमता दिखाई है. इससे पहले उन्हें सिर्फ बिकनी फोटोज के लिए जाना जाता था. अगर आप दिशा के फैन हैं तो उनका जलवा देखने के लिए फिल्म मलंग जरुर देखें.
मुंबई: फिल्म मलंग में दिशा पटानी ने सारा की भूमिका निभाई है. जो कि अपनी जिंदगी जीने के लिए लंदन से गोवा आती हैं. जहां उसकी मुलाकात आदित्य रॉय कपूर से होती है जो कि अद्वैत ठाकुर के रोल में हैं. वहीं वेट्रन अभिनेता अनिल कुमार के किरदार का नाम अंजनी अगाशे हैं.
रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने चार दिनों में करीब 29.40 करोड़ रुपये कमाए हैं.
फिल्म की कहानी का ट्विस्ट और टर्न
फिल्म की पूरी शूटिंग गोवा में दिखाई गई है. लगभग पूरी फिल्म ही गोवा से शुरू और गोवा में ही खत्म हो जाती है. फिल्म में जो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचता है वो है 24 दिसंबर, ठीक क्रिसमस से एक दिन पहले जेल से निकलर अद्वैत चारों पुलिसवालों को मारने में सफल हो जाता है. और हर एक मर्डर के बाद तारीख के साथ टाइम भी दिखाया जाता है. फिल्म की शुरुआत थ्रिलर से होती है जहां पुलिस अधिकारी अंजनी को फोन पर खबर देकर अद्वैत सफलतापूर्वक एक मर्डर कर देता है. जिससे पूरा पुलिस प्रशासन हिल जाता है और खूनी की तलाश में जुट जाता है.
लेकिन जैसे ही पुलिस पहले मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगी होती है कि खूनी यानी कि अद्वैत( आदित्य रॉय कपूर) का दुबारा कॉल आ जाता है और वह अगले खून की जानकारी देता है. कुल मिलाकर फिल्म में चार लोगों को मार कर बदला लेने की कहानी दिखाई गई है और हर एक खून के बाद अद्वैत (आदित्य रॉय कपूर) फ्लैशबैक में चला जाता है.
दिशा के टॉप-10 तस्वीरें, जिसमें बिकिनी के साथ लगे हैं तड़के.
हर एक मर्डर के बाद फिल्म की मिस्ट्री से एक-एक कर के पर्दा उठाया जाता है. थ्रिलर सीन के तुरंत बाद फिर से एक बार फ्लैशबैक के जरिए ओडियंस को रोमांस और गोवा की पार्टियों की तरफ ले जाता है. पहले ही मर्डर के बाद फ्लैशबैक के जरिए दिखाया जाता है कि कैसे अद्वैत लंदन में पली-बढ़ी सारा (दिशा पटानी) से एक ड्रग्स पार्टी में टकराता है और दोनों की मुलाकात होती है. दूसरे मर्डर के बाद वापस से आदित्य फ्लैशबैक में जाते हैं जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. तीसरे खून के बाद आदित्य खुद को सरेंडर कर देते हैं और फिर फ्लैशबैक में चले जाते हैं जिसमें अद्वैत और सारा के अलग होने की कहानी दिखाई जाती है.
बॉलीवुड में high slit ड्रेस का चला ट्रेंड.
सरेंडर के बाद आदित्य और माइकल(कुणाल खेमू) का आमना-सामना होता है जिसमें सारा (दिशा) को क्यों मार दिया जाता है उस सस्पेंस से पर्दा उठाया जाता है. जिसके बाद माइकल (कुणाल) अद्वैत को अंजनी (अनिल कपूर) के हवाले कर के चला जाता है. और फिल्म के क्लाइमेक्स में अद्वैत (आदित्य) अंजनी (अनिल कपूर) को अपनी कहानी बताता है और यहीं पर फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट सामने आता है जिससे हम पर्दा नहीं उठाएंगे वो आपको फिल्म देखने के बाद पता लगेगा.
किरदारों का रियल रिव्यू
निर्देशक के रूप में मोहित सूरी का ट्रेक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. मोहित सूरी की फिल्म में रोमांस, थ्रिलर और गानों की भरमार रहती है. हर बार की तरह इस बार भी मोहित सूरी ने फिल्म से दर्शकों को निराश नहीं किया और लोगों की उम्मीद पर खड़े उतरे. मोहित ने हर किरदार के साथ इंसाफ किया है, फिल्म के हर किरदार ने अपने आपको साबित किया है.
भारतीय राजनीति की खूबसूरत हसीनाएं.
आदित्य ने एक फन लविंग ब्वॉय के किरदार से लेकर इंटेस लवर और फिर बेखौफ किलर की भूमिका के साथ इंसाफ किया है. तो पुलिस अफसर के किरदार में अपनी अजीबोगरीब हंसी से अनिल कपूर ने फिल्म में जान डाल दी है. माइकल के किरदार को निभा रहे कुणाल खेमू ने अपनी एक्टिंग के हुनर को फिर से साबित किया तो अभिनय को लेकर हर बार निशाना बनाने वाली दिशा ने सारा की भूमिका से खूद को साबित किया. सारा ने फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है.
फैशन के मामले में आदित्य रॉय कपूर दे रहे हैं अपनी को-स्टार को कड़ी टक्कर.
मलंग में दिशा को मसाला और सुंदरता के लिए ही नहीं दिखाया गया है बल्कि कहानी का ट्विस्ट और टर्न ही दिशा के कंधों पर है. इनके अलावा फिल्म में शैली के रूप में ऐली अब्राहम ने भी कमाल किया है.