भारतीय राजनीति की खूबसूरत हसीनाएं

भारतीय राजनीति में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिसे एक बार देख लें तो नजरें वहीं रूक जाती है. आज हम भारतीय राजनीति की  खूबसूरत महिलाओं की बात कर रहे हैं.

1 /15

नवनीत ने 2019 लोकसभा चुनाव में अमरावती से नवनीत रवि राणा ने शिवसेना के आनंद राव अडसुल को 36951 वोटों से हराकर राजनीतिक विश्लेषकों को चौंका दिया. 

2 /15

नवनीत को लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव जीतने वालों में सबसे खूबसूरत सांसद बताया जा रहा है

3 /15

मिमि चक्रवर्ती टीएमसी के टिकट पर जादवपुर से सांसद बनी हैं, मिमि ने सुजन चक्रवर्ती को हराया.

4 /15

 मिमि एक एक्ट्रेस व मॉडल हैं और चुनाव के बाद से मिमि की तस्वीरें काफी वायरल होती रहती है.  

5 /15

29 साल की नुसरत जहां बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद हैं.

6 /15

नुसरत, बंगाल की फेमस ऐक्ट्रेस हैं और 2019 लोकसभा चुनाव से राजनीति में कदम रखा.

7 /15

असम की विधायक अंगूरलता डेका फिल्मों और थिएटर की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के बाद राजनीति में आईं हैं. चुनाव के में अंगूरलता सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रह चुकी हैं. 

8 /15

विधायक अंगूरलता डेका ने असम के बतद्रोवा से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की, चुनाव में कांग्रेस के गौतम बोरा को हराया.   

9 /15

टीएमसी की महिला सांसद महुआ मोइत्रा की भी खूब चर्चा रही. महुआ पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से सांसद हैं.

10 /15

महुआ ने बीजेपी के कल्याण चौबे को हराया. महुआ एक पूर्व निवेशक बैंकर रही हैं.

11 /15

कन्नाैज से सपा की सांसद डिंपल यादव की खूबसूरती के आगे बाॅलीवुड की अभिनेत्रियां भी कमजाेर पड़ जाती हैं. 

12 /15

  डिंपल यादव को पेंटिंग और घुड़सवारी का भी शौक है.  

13 /15

राजकुमारी दीया कुमारी राजस्थान के राज परिवार से हैं और वह बीजेपी की टिकट पर राजसमन्द से लोकसभा सांसद हैं.

14 /15

जयपुर की राजकुमारी दिया कुमारी जयपुर के महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की पुत्री हैं.

15 /15

सरोज पांडे  एक राजनीतिज्ञ हैं और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. 2008 में,भाजपा महिला मोर्चा (भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.