Hazel keech Special: युवराज सिंह ने गुस्से में की थी ऐसी हरकत, जानिए फिर कैसे हुई शादी
हेजल कीच (Hazel Keech) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 28 फरवरी 1987 को UK में हुआ था. हेजल अपनी फिल्मों से ज्यादा पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर रही हैं.
नई दिल्ली: फिल्म 'बॉडीगार्ड' में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की पत्नी का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री हेजल कीच (Hazel Keech) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 28 फरवरी 1987 को UK में हुआ था. हेजल अपनी फिल्मों से ज्यादा पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ शादी को लेकर रही हैं, और हो भी क्यों ना दोनों की लव स्टोरी इतनी फिल्मी है कि हर किसी को इसे जानने में दिलचस्पी रहती है.
कॉफी डेट के लिए युवराज को करनी पड़ी काफी मशक्कत
हेजल और युवराज सिंह की शादी 2016 में हुई थी. हालांकि, इसके लिए युवी को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे. हेजल को सिर्फ एक कॉफी डेट पर ले जाने के लिए युवराज को साढ़े तीन साल लग गए थे. इस बात का खुलासा युवराज भी एक इंटरव्यू के दौरान कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Divya Bharti Special: सेट पर हुआ था अजीब हादसा, क्या पहले ही हो चुका था मौत का आभास?
हेजल कीच की इस हरकत से नाराज हो गए थे युवराज
युवराज जब भी हेजल को कॉफी पर ले जाने की बात करते थे वह तुरंत उन्हें इसके लिए हां कर देती थीं, लेकिन जिस दिन जाना होता था हेजल अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया करती थीं. कई बार जब हेजल ने युवराज के साथ ऐसा किया तो वह उनसे बहुत नाराज और गए और गुस्से में आकर हेजल का फोन नंबर ही डिलीट कर डाला.
फेसबुक पर भेजी थी रिक्वेस्ट
एक बार युवराज ने हेजल को फेसबुक (Facebook) पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, लेकिन अभिनेत्री ने इसे भी तीन महीने बाद एक्सेप्ट किया. इसके बाद ही एक बार फिर से दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ.
तीन साल तक यही सब चलने के बाद दोनों के एक कॉमन फ्रेंड की वजह से आखिरकार दोनों की पहली डेट संभव हो पाई.
इंडोनेशिया में युवराज ने किया था हेजल को प्रपोज
पहली मुलाकात के बाद ही हेजल और युवराज अक्सर मिलने लगे. अभिनेत्री ने एक बार बताया था कि उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं हो पाया कि वह कब युवराज को पसंद करने लगी हैं. युवी ने उन्हें इंडोनेशिया में शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद 30 नवंबर 2016 ने बाली में शादी कर ली.
ये भी पढ़ें- Birthday Special: पिता के साथ लिपलॉक पोज देने वालीं पूजा भट्ट कभी करती थीं उनसे नफरत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.