कंगना ने किया उद्धव पर पलटवार - शर्म आनी चाहिए, तुच्छ व्यक्ति !!
उद्धव ठाकरे की कड़वी बातें सुन कर आगबबूला हो गईं कंगना रनौत और फिर लगा दी जबर्दस्त जवाबों की जोरदार झड़ी..
नई दिल्ली. प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की क्लास ले ली है. सोशल मीडिया पर उद्धव पर जबर्दस्त पलटवार करते हुए कंगना ने बता दिया कि हिमाचल प्रदेश गांजे की खेती करने वाला राज्य नहीं है बल्कि ये देवभूमि है और यहां पर गांजा नहीं उगाया जाता है. उन्होंने उद्धव को तुच्छ व्यक्ति की संज्ञा दे डाली.
''हिमाचल है देवभूमि''
जो बात सबसे खराब लगी कंगना को वो ये थी कि उद्धव ने कैसे कह दिया कि हिमाचल प्रदेश गांजे की खेती करने वाला राज्य है. कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कह कर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री की इस तरह की हरकतों से हैरानी होती है.
रविवार को आया उद्धव का बयान
दशहरे पर भाषण देते समय मुख्यमन्त्री उद्धव ठाकरे ने कंगना रनौत या हिमाचल प्रदेश का का नाम लिए बिना शब्दबाणों से आक्रमण किया. उद्धव ने कहा - रोजी-रोटी के लिए कुछ लोग मुंबई आते हैं और बाद में वही इसे पीओके बताकर गाली देते हैं. उद्धव ने कहा, ''ऐसे लोग ऐसी तस्वीर बनाना चाहते हैं जैसे मुंबई पीओके है, यहां हर जगह लोग ड्रग्स लेते हैं. उनको पता नहीं कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं. आपके राज्य में गांजे के खेत होते हैं, महाराष्ट्र में नहीं''
ट्विटर पर किया पलटवार
हमेशा की तरह कंगना ने उद्धव ठाकरे के लिये ट्विटर पर अपना जवाब लिखा. कंगना ने लिखा कि- ''मुख्यमंत्री, आप अत्यन्त तुच्छ व्यक्ति हैं. दुनिया जानती है कि हिमाचल देव भूमि है, सर्वाधिक संख्या में मंदिर यहां हैं और यहां की अपराध दर भी शून्य है. हां, यहां की भूमि अत्यन्त उपजाऊ है जिसमें सेब, कीवी, अनार और स्ट्रॉबेरी पैदा होते हैं. यहां कोई कुछ भी उगा सकता है।''
ये भी पढ़ें. ''महेश भट्ट हैं फिल्म इंडस्ट्री के डॉन''- लवीना ने लगाए गंभीर आरोप
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234