मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  लंबे समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कंगना और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की जुबानी जंग भी इस साल काफी सुर्खियां बटोर चुकी है और इसका खामियाजा भी कंगना को भरना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन अब कंगना को कोर्ट से राहत मिलती नजर आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कंगना के हक में फैसला सुनाते हुए BMC के कार्रवाई को गलत ठहराया



हालांकि बाद में कोर्ट ने इस घटना को गलत बताते हुए कार्रवाई को रोकने का आदेश जारी किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. और ऑफिस का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा ध्वस्त किया जा चुका था. 


कौन है इकबाल सिंह चहल
एक्ट्रेस  (Kangana Ranaut)  के ऑफिस में BMC द्वारा किए गए कार्रवाई के चलते IS इकबाल सिंह चहल को महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग की तरफ से समन भेजा गया है. इकबाल महाराष्ट्र कैडर 1989 बैच के आईएएस हैं और राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं. फिलहाल चहल BMC को संभाल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-ब्लैक बिकिनी में Mouni Roy ने शेयर की तस्वीर, लोगों ने बताया Bomb.


कंगना ने मांगा 2 करोड़ हर्जाना
कंगना  (Kangana Ranaut)  ने BMC द्वारा किए गए तोड़फोड़ के बदले दो करोड़ रुपये हर्जाना की मांगा की है. वहीं बता दें कि कंगना को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली ही है वहीं BMC की इसके अलावा सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने को लेकर भी कंगना को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से राहत मिली है. जिसके मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. 


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234