मुंबई पहुंचीं कंगना रनौत, सच बोलने पर उद्धव सरकार कर रही दादागिरी?
सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाली कंगना रनौत ने सच बोला तो उद्धव सरकार, शिवसेना, BMC और मुंबई पुलिस ने दफ्तर पर बुल्डोजर चला दिया. लेकिन अब कंगना मुंबई पहुंच गई हैं, ऐसे में देखना होगा कि अब सरकारी गुंडे क्या रुख अपनाते हैं..
मुंबई: शिवसेना नेताओं से मिली धमकी के बावजूद अभिनेत्री कंगना रनौत आज दोहपर मुंबई पहुंच चुकी हैं, उन्होंने मोहाली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी और अब मुंबई में लैंड कर चुकी हैं. वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC के तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है.
कंगना के दफ्तर पर चला BMC का बुल्डोजर
कंगना रनौत के दफ्तर पर BMC ने बुल्डोजर चलाया है. जिसके बाद हर कोई इस कार्रवाई को तानाशाही रवैया करार दे रहा है. हाई कोर्ट ने कंगना के दफ्तर की तोड़फोड़ पर BMC से सवाल पूछा है, जो उद्धव सरकार के लिए एक करारा झटका है. इधर कंगना के घर के बाहर बीएमसी, मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौजूद है. वहीं कंगना का समर्थन करने की बजाय बॉलीवुड में रिया गैंग सक्रिय हो चुका है, जो रिया के लिए न्याय की मांग कर रहा है.
दहाड़ते हुए मुंबई पहुंची रनौत कंगना
आज कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं और कंगना के घर पर सीआरपीएफ मौजूद है. मुंबई पुलिस की भी एक टीम कंगना के घर पहुंची हुई है. साथ ही बम निरोधक दस्ता भी बिल्डिंग की सुरक्षा का मुआयना कर चुका है. और इस सबकी वजह ये है कि कंगना ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर खुलकर सच बोल दिया और रिया का नहीं बल्कि सुशांत का साथ दिया.
सच बोला, तो उद्धव सरकार की गुंडागर्दी
कंगना जिन्होनें सुशांत की मौत के बाद न्याय की मांग की. बॉलीवुड के नैपोटिज़्म का खुलासा किया. ड्रग कनेक्शन पर खुलकर कंगना ने अपनी राय रखी और यही सच कंगना को भारी पड़ रहा है. रिया गैंग इस सच से बौखला गई और कंगना के खिलाफ खड़ी हो गई.
बीएमसी, शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार कंगना पर आरोप लगाने लगी, उन्हें धमकाने लगी. मुंबई आने से उन्हें मना कर दिया गया. सड़कों पर कंगना के खिलाफ नारेबाज़ी होने लगी. लेकिन, बॉलीवुड का ये गैंग कंगना के लिए कभी आगे नहीं आया. इन स्टार्स ने कभी कंगना का साथ देते हुए एक ट्वीट तक नहीं किया.
अब देखना ये होगा कि जो स्टार्स महिलाओं की गरिमा और अस्मिता के नाम पर रिया की रिहाई चाहते हैं, उनमें से कितने स्टार कंगना के मुंबई पहुंचने पर उनका साथ देंगे?
इसे भी पढ़ें: मुंबई पुलिस और BMC ने बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑर्डर की उड़ाई धज्जियां! कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़
इसे भी पढ़ें: मुंबई में कंगना रनौत का 'रण': 'बाबर तोड़ेगा, फिर बनेगा राम मंदिर'