HBD Sriti Jha: कैसे बिहार की बेटी `झल्ली` से बनी `प्रज्ञा`
कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) एक्ट्रेस श्रीति श्रा (Sriti Jha) को आज हर सीरियल प्रेमी इंसान जानता है. शो में प्रज्ञा का किरदार निभाने वाली श्रीति ने शायद ही कभी सोचा होगा कि वह इस मुकाम पर पहुंचेंगी.
मुंबई: बिहार की बेटी श्रीति झा (Sriti Jha) का जन्म 26 फरवरी, 1986 में बेगुसराय में हुआ. बिहार में कुछ समय रहने के बाद श्रीति अपने परिवार के साथ कोलकाता चली गईं और वहीं से अपनी पढ़ाई की.
कोलकाता में 10 साल रहने के बाद एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ नेपाल काठमांडु चली गईं और आगे की पढ़ाई वहां से की. श्रीति ने बीए अंग्रेजी की पढ़ाई दिल्ली के वेंकटे्श्वरा कॉलेज से की जहां उन्होंने अंग्रेजी ड्रामा सोसाइटी ज्वाइन किया. इसी दौरान एक्ट्रेस कॉलेज प्रेसिडेंट भी बनी.
ये भी पढ़ें-करीना-सैफ के बेटे के लिए सारा ने लिए ढेर सारे गिफ्ट.
झल्ली से प्रज्ञा तक का सफर
कॉलेज के दिनों में ही श्रीति को धूम मचाओ धूम के लिए चुना गया. अपने पहले सीरियल में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया और उसके बाद उन्हें लगातार सीरियल मिलते चले गए. इसके बाद श्रीति ने जिया जले, अंगद, ज्योति, शोर्य और सुहानी, रक्त संबंध जैसे कई सीरियल में देखी गईं.
सीरियल 'दिल से दी दुआ..सौभाग्यवति भव:' से श्रीति ने हर किसी के दिल को छू लिया. इस सीरियल ने जबरदस्त सफलता हासिल की. शो के खत्म होने के बाद श्रीति को बालिका वधू में डॉक्टर गंगा का किरदार मिला. इसके बाद श्रीति को मिला उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक.
श्रीति का शो कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) 15 अप्रैल, 2014 में ऑनएयर हुआ. सीरियल में प्रज्ञा का किरदार निभाकर श्रीति हर घर में प्रज्ञा के नाम से जानी जाती हैं. प्रज्ञा और अभी टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. अपने इस किरदार के लिए श्रीति ने कई अवॉर्डस अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 14 फेम अभिनव शुक्ला ने बताया रुबीना से तलाक की असली वजह.
और अब तक यह शो छोटे पर्दे के सबसे पसंदीदा सीरियल में बना हुआ है. यह छोटे पर्दे का सबसे लंबा रनिंग सीरियल भी है. इतना ही नहीं इस सफलता के बाद श्रीति टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.