छोटी बहन नूपुर की कविता सुन भावुक हो उठीं कृति सेनन
कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपनी एक्टिंग व सिंगिंग का टैलेंट तो दिखा ही चुकी है. लेकिन इसबार उन्होंने अपनी कविता से सबको भावुक कर दिया है.
मुंबई: 21 दिनों के इस लॉकडाउन में हर कोई अपने घर पर रहकर अपना कुछ हुनर तलाश रहा है. जिसमें हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सबसे आगे हैं. कभी गिटार, तो कभी घर की सफाई तो कभी खाना बनाकर हमारे सेलिब्रिटीज वीडियो व अपनी स्टोरी अपने फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही किया है कृति सेनन ने.
कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों कृति अपने फैमिली के साथ क्वारनटीन समय बीता रही हैं. कृति ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर की जिसमें उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन है. नूपुर एक एक्ट्रेस व सिंगर है. उन्होंने अपनी बॉलीवुड डेब्यू अक्षय कुमार के साथ अलबम सांग फिलहाल से की. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. जिसके बाद फिलहाल गाने को ही नूपुर ने अपनी आवाज में सिंगल ट्रेक भी गाया. लेकिन नूपुर के अंदर एक राइटर भी छिपा हुआ है वह किसी को नहीं पता था. नूपुर ने एक भावुक कविता शीर्षक तो तुम इसलिए लिखा और इसे गाकर भी सुनाया है. जिसे कृति ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
मुंबई पुलिस के वीडियो ने बॉलीवुड के सिंघम समेत सभी का लूटा दिल.
बहन नूपुर सेनन की यह वीडियो शेयर कर कृति सेनन ने लिखा है कि हम आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अकसर प्यार को लेकर सवाल करते हैं जहां सच्चा प्यार काफी कम है. नूपुर सेनन ने यहां एक बहुत ही खूबसूरत कविता लिखी है. जिसने मेरे दिल को छू लुया, आशा करती हूं आपके दिल को भी छू पाएगा. नुप्स तुम कब इतनी समझदार हो गई.