मलाइका से जानिए, कोरोना को मात देने के बाद झड़ते बालों से परेशान होकर क्या किया?
बॉलीवुड की जानामानी एक्ट्रेस और फिटनेस का ख्याल रखनेवाली मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में कोविड 19 से जंग जीती है. मलाइका काम पर भी लौट आई हैं. एक्ट्रेस ने अपने टीवी रिएलिटी शो की शूटिंग भी फिर से शुरु कर दी है. इसी बीच, कोरोना को मात देने के बाद मलाइका काफी वीकनेस महसूस कर रही हैं और साथ ही उनका हेयरफॉल भी पहले से ज़्यादा हो रहा है. वहीं अब मलाइका ने हेयर फॉल की दिक्कत से निजात पाने के लिए एक स्पेशल टिप सोशल मीडिया पर शेयर की है.
मुंबई: मलाइका अरोड़ा उन सितारों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. खासतौर पर फिटनेस को लेकर कई बातें, अनुभव और टिप्स मलाइका सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर करती रही हैं.
इस बार मलाइका ने एक वीडियो साझा कर बताया है कि कोविड 19 को मात देने के बाद वो अपने बालों का कैसे ख्याल रख रही हैं... इस वीडियो पर मलाइका ने #malaikastrickortip लिखा है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि वो हेयर फॉल की रोकथाम के लिए हमेशा से कौन सा नुस्खा अपनाती रही हैं. मलाइका बताती हैं कि ये एकदम आसान तरीका है. मलाइका ने बताया कि प्याज का रस निकालकर अगर उससे अच्छे से बालों में लगाया जाए तो बालों की सेहत के लिए काफी वो फायदेमंद होता है. वीडियो में मलाइका खुद भी प्याज़ का रस निकालती और उसके बाद रुई की मदद से उसे अपने बालों में लगाती नज़र आईं.
मलाइका फिलहाल अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह ले रही हैं पर साथ ही वो उस प्याज़ के रस वाले नुस्खे को भी अपना रही हैं जो वो काफी सालों से करती रही हैं. वीडियो के आखिर में मलाइका कहती हैं कि अगर ऐसे ही प्याज़ का रस कुछ हफ्तों तक बालों में लगाया जाए तो ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. मलाइका ने ये भी बताया कि प्याज़ का रस बालों में 30 से 45 मिनट तक रहने दें जिसके बाद बालों को शैंपू से धो लें.
टीवी पर बॉलीवुड की 'मुन्नी' की वापसी
बता दें कि अब मलाइका पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्होंने अपने रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर भी जाना शुरू कर दिया है. सेट पर मलाइका का जबरदस्त स्वागत भी किया गया. शो के कंटेस्टेंट्स के मलाइका को एक खास डांस ट्रिब्यूट भी दिया.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234