एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने पाला बदला. देखिए कुछ पुरानी अनदेखी तस्वीरें

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह ऐसा कुछ नेताओं के 'अपनी बात थोपने' और 'दबाव डालने' के विरोध में कर रही हैं. इसी के साथ खुशबू ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुकी हैं.

1 /20

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह ऐसा कुछ नेताओं के 'अपनी बात थोपने' और 'दबाव डालने' के विरोध में कर रही हैं.

2 /20

लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री खुशबू सुंदर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी को भेजा है. 

3 /20

खुशबू सुंदर ने कहा, "पार्टी के अंदर शीर्ष स्तर पर कुछ लोग हैं जिनका जमीनी स्तर पर कोई संपर्क या सार्वजनिक पहचान नहीं है, वो अपनी बात थोप रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो पार्टी के लिये गंभीरता से काम करना चाहते हैं उन्हें पीछे किया जा रहा है और दबाया जा रहा है."

4 /20

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही खुशबू सुंदर जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है.

5 /20

खुशबू भाजपा के साथ खड़ी है. आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल कर लिया.

6 /20

खुशबू सुंदर का जन्म 29 सितंबर 1970 को मुंबई में हुआ था. खुशबू बचपन से ही फिल्मों में काम कर रही हैं.   

7 /20

खुशबू का विवाह एक्टर, फिल्म डायरेक्टर सुंदर सी से साल 2000 में हुआ था.  दोनों की दो बेटियां हैं.   

8 /20

खुशबू सुंदर की बेटियों का नाम का अवंतिका और आनंदिता है.   

9 /20

 खुशबू पिछले 34 वर्षों से चेन्नई में रह रही हैं.   

10 /20

खुशबू सुंदर के फिल्मी करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' (1980) से एक बाल कलाकार के रूप में हुई थी.   

11 /20

उन्होंने बाल कलाकार के रूप में 'नसीब', 'लावारिस', 'कालिया', 'दर्द का रिश्ता' और बेमिसाल जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है.   

12 /20

खुशबू ने साल 1985 में 'जानू' में जैकी श्रॉफ के साथ काम किया. जिसके बाद साल 1990 में 'दीवाना मुझ सा नहीं' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.   

13 /20

खुशबू ने 1980 से 1985 के बीच उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया. जिसके बाद उन्होंने तमिल फिल्मों का रुख किया.   

14 /20

तमिल सिनेमा का रुख करने के बाद खुशबू की गिनती शीर्ष तमिल अभिनेत्रियों में होने लगी.   

15 /20

खुशबू ने तमिल के अलावा मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.   

16 /20

खुशबू ने अपने फिल्मी करियर के दौरान रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी जैसे कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है.   

17 /20

एक जमाने में खुशबू इतनी ज्यादा लोकप्रिय थीं कि उनके प्रशंसकों ने उनका एक मंदिर तक बनवा डाला था.   

18 /20

खुशबू सुंदर का असली नाम नखत खान है. वह एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थीं.   

19 /20

लेकिन शादी के बाद खुशबू ने अपने पति का उपनाम अपने साथ जोड़ लिया और खुशबू सुंदर कही जाने लगीं. खुशबू उनके बचपन का नाम था.   

20 /20

हालांकि खुशबू सुंदर का कहना है कि उनके पुराने दोस्त और परिजन उन्हें अभी भी नख़त के नाम से ही जानते हैं.