आलिया भट्ट के ट्वीट पर `मुंबई पुलिस` का आया इंटरेस्टिंग रिप्लाई
बॉलीवुड के सिंघम के बाद आलिया भट्ट ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर मुंबई पुलिस की वीडियो शेयर की. आलिया ने वीडियो को शेयर कर मुंबई पुलिस को धन्यवाद कहा जिसके बाद मुंबई पुलिस का ऐसा रिप्लाई आया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया.
मुंबई: अजय देवगन के बाद बॉलीवुड अदाकारा ने भी मुंबई पुलिस के लिए अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया. जिस पर मुंबई पुलिस का भी दिलचस्पभरा जवाब आया.
बता दें कि मुंबई पुलिस ने 21 दिनों के लॉकडाउन पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो लोगों से पूछते हैं कि इतने लंबे लॉकडाउन के चलते आप बोर हो गए होंगे. लेकिन हमें कभी इतना लंबा समय परिवार के साथ समय बीताने को नहीं मिल पा रहा. अगर हम पुलिसवालों को घर पर रहने को मिलता तो हम क्या करते. जिसमें बहुत से पुलिसवालों के जवाब दिखाए गए है, यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
सेलिब्रिटी भी इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं अजय देवगन के बाद आलिया भट्ट ने इसे शेयर भी किया साथ में ट्वीट करते हुए लिखा कि धन्यवाद मुंबई पुलिस. सिर्फ शब्दों से हम आपके लिए अपने प्यार को व्यक्त नहीं कर सकते. साथ ही आलिया ने फैंस से अपील की कि चलिए इनके लिए घर पर रहते हैं.
आलिया के इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस का भी रिप्लाई आया. मुंबई पुलिस ने आलिया की तीन फिल्मों के नाम का इस्तेमाल कर आलिया के ट्वीट का जवाब दिया जो बहुत ही दिलचस्प है. मुंबई पुलिस ने लिखा कि मुंबईकर्स, आशा करता हूं कि आप सभी मिस आलिया की सलाह से 'राजी' होंगे. बिना किसी काम के 'गली' में न घूमें और अपनी 'डियर जिंदगी' का ख्याल रखें.
अमिताभ ने दिखाई दरियादिली, हजारों लोगों के भरे पेट.
कोरोना की इस महामारी में हमारे स्वास्थ्यकर्मी व पुलिस प्रशासन लगातार अपने काम में लगी हुई है. जहां हम घर में रहकर खुद को बोर महसूस कर रहे हैं वहीं ये लगातार सड़कों व गलियों में दिन-रात तैनात है ताकि देश में लॉकडाउन को सही तरीके से बनाकर रखा जा सकें.