अमिताभ ने दिखाई दरियादिली, हजारों लोगों के भरे पेट

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी मुहिम शुरू कर दी. अमिताभ ने गुरुवार को करीब 2000 खाने के पैकेट्स का वितरण किया और आगे भी लोगों तक खाने के पैकेट्स पहुंचाने की बात कहीं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 10, 2020, 12:00 PM IST
    • 2000 खाने के पैकेट्स बांटे
    • प्रतिदिन 2000 पैकेट्स बांटने की कहीं बात
    • लॉकडाउन के समय आ रही दिक्कतों के बारे में भी की बात
अमिताभ ने दिखाई दरियादिली, हजारों लोगों के भरे पेट

मुंबई: कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में जिस वर्ग व तबके को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है वह है दिहाड़ी मजदूर. जो लोग प्रतिदिन कमाकर अपना पेट भरते थे आज उनके पास पेट भरने के लिए पैसे नहीं है. लेकिन ऐसे लोगों के मदद के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार लगातार सामने आ रहे हैं.

इसके अलावा बहुत से लोग व संस्थान भी है जो ऐसे लोगों का पेट भर रही है. इस कड़ी में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी जुड़ चुके हैं. अमिताभ ने कल करीब खाने का 2000 पैकेट्स बनाकर मुंबई के कई जगहों पर भोजन का वितरण किया. कोरोना वायरस के चलते अमिताभ बच्चन ने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला किया है.

आखिर क्यों ColorsTv चैनल ने खतरों के खिलाड़ी के नए एपिसोड्स के टेलीकास्ट पर लगाई रोक?

ब्लॉग में लिखकर बताया अमिताभ ने

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही यह भी बताया कि वह हर रोज जब तक देश में महामारी की स्थिति है लंच व डिनर के समय खाने के पैकेट्स जरूरतमंदों को देंगे. इसके साथ ही करीब 3000 बड़े बैग्स भी बनाने का सिलसिला चल रहा है. इसे तैयार कर लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इस 3000 बड़े बैग्स से लगभग 12000 लोगों का पेट भरेगा.

इन जगहोें पर बांटा गया खाना

इसके साथ ही अमिताभ ने यह भी बताया कि वह हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, बाबुलनाथ मंदिर, बांद्रा के स्लम और उत्तरी मुंबई के कुछ और स्लमों में रहने वाले लोगों तक इन पैकेट्स को पहुंचा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते इन पैकेट्स को बांटने में आ रही दिक्कतों के बारे में भी अमिताभ ने बात कहीं.

ट्रेंडिंग न्यूज़