एण्डटीवी के कलाकारों के साथ नवरात्रि का जश्न
नवरात्रि शुरू हो चुका है और इसकी धूम चारों ओर देखने को मिल रही है. एण्डटीवी के कलाकारों ने नवरात्रि को सेलिब्रेट की करने पर अपनी योजनाओं के बारे में बात की.
मुंबई: आज से नवरात्रि शुरू हो चुकी है और इसकी धूम पूरे देश में देखने को मिल रही. एण्डटीवी के कलाकारों ने नवरात्रि को सेलिब्रेट की करने पर अपनी योजनाओं के बारे में बात की. इनमें शामिल हैं-‘भाबी जी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर), अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे), ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की ऊष्मा देवी और संतोषी (रतन राजपूत), ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ से हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक) एवं ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की गुड़िया.
रोहिताश्व ने कहा, “इस बार जश्न बहुत बड़े लेवल पर नहीं होने वाला है. हम देवी मां का स्वागत करेंगे, आरती करेंगे और सभी परम्पराओं का पालन उत्साह और जोश के साथ करेंगे। हम सभी गरबा बहुत मिस करेंगे, लेकिन हम गरबा के गाने बजाकर घर पर ही उसकी धुन पर डांस करेंगे. कन्या पूजन के लिए हम घर पर ही खाना बनाएंगे और उसे कन्या के घरों में भिजवाएंगे.“
रतन ने कहा, “मेरा मानना है कि हम सब में देवी होती हैं. ये जो नवरात्रि के नौ दिन होते हैं, वो मुझे एक अलग ही तरह की सकारात्मक एनर्जी से भर देते हैं. हालांकि मैं डांडिया खेलने के लिए बाहर नहीं जाती हूं, लेकिन मुझे पारम्परिक कपड़े पहनना और घर की सजावट करना बहुत पसंद है, खासकर दीया, कैंडिल्स और फूलों से पूजा की जगह सजाना. 9 दिनों तक अखंड दिया जलाए रखने के साथ सप्तशती पाठ और परंपरा मेरे लिए काफी मायने रखता है.“
योगेश ने कहा, “इस साल, हम हमारे भोजन में 9 रंगों की परम्परा को फॉलो करेंगे, जिसमें साबूदाना खिचड़ी, फलों का सलाद, खीर, सूजी हलवा, सिंघाड़े के आटे की बर्फी, पूरी और चने की सब्जी जैसी चीजें शामिल है. हम वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल दर्शन ही करेंगे.“
युजवेंद्र चहल की मंगेतर Dhanashree Verma ने माधुरी बन जीता लोगों का दिल, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.
सारिका ने कहा, “मैं नवरात्रि की शॉपिंग, त्यौहार पर बनने वाले भोजन और खासकर गरबा को बहुत मिस करूंगी. हालांकि, मैं इस त्यौहार का जश्न घर पर पूजा करके मनाऊंगी. गरबा के लिए, मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो कॉल करूंगी और हम वर्चुअली साथ में डांस करेंगे.“
शुभांगी ने कहा, “नवा का अर्थ है देवी दुर्गा की नौ अभिव्यक्तियां, यह त्यौहार हम सभी के दिलों में विशेष स्थान रखता है. हर साल की तरह, हम पूजा की जगह को फूलों, आभूषणों और माता की चुनरी से सजायेंगे और नियमित पूजा और विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ पूरा मेन्यू फॉलो करेंगे. हम परिवार के साथ घर पर गरबा खेलेंगे.“
कामना ने कहा, “नवरात्रि उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है और सकारात्मकता एवं त्योहारी उमंग को लेकर आता है. इस बार मैं वर्चुअल दर्शन करूंगी और अपने परिवार और दोस्तों के साथ वीडियो कॉल के द्वारा जुड़ूंगी. क्योंकि कन्या पूजन करना संभव नहीं होगा, इसके लिए मैं सड़क पर रहने वाले जानवरों और गरीबों को खाना खिलाने के पर विचार कर रही हूं.“
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234