Neha Kakkar हो गई बहुत रोमान्टिक शादी के बाद, शेयर कीं चुंबन वाली हनीमून फोटोज
नेहा कक्कड़ ने शादी करके सुखी दांपत्य जीवन में प्रवेश कर लिया है और फिलहाल वे सुहागयात्रा पर देश से बाहर हैं अपने जीवनसंगी के संग..
नई दिल्ली. खूबसूरत आवाज़ की मलिका नेहा कक्कड़ ने एक प्रेमगीत गुनगुनाया अपने प्रियतम के कानों में और फिर उस पल को कैद करके उसे पिक की शक्ल में डाल दिया सोशल मीडिया पर. नेहा अपने प्रशंसकों के साथ अपने सभी खुशी भरे लमहे शेयर करती हैं और ये नई सुहागयात्रा पिक्स तो विशेषरूप से आनंददायी हैं उनके फैन्स के लिये.
अधरों पर चुंबन करती नजर आईं नेहा
सेल्फी क्वीन के नाम से मशहूर नेहा कक्कड़ ने अपनी सुहागयात्रा के सुन्दर चित्र अपने फैन्स के साथ शेयर किये हैं. इन पिक्स में वे पतिदेव रोहनप्रीत के अधरों पर चुंबन करती दिखाई दे रही हैं. दुबई में बिताई ये स्मोकिंग ईवनिंग इन चित्रों के साथ जीवंत हो गई है.
ये भी पढ़ें. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की बीवियों की अब पता चलेगी सच्चाई
ये है नेहा की हनीमून डायरीज़
अपने इस मधुवास (हनीमून) के संस्मरणों को नेहा ने सुन्दर नाम दिया है -हनीमून डायरीज़. नेहा द्वारा शेयर की गई अन्य पिक्स उस होटल की हैं जहां दोनों रह रहे थे. इन फोटोज़ को अपने फैन्स के लिये शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, 'लव यू रोहनप्रीत सिंह...बेस्ट हीनमून'
ये भी पढ़ें. धर्म भी बदल लिया था शादी के लिए इस अभिनेत्री ने लेकिन कुँवारी है आज भी
'नेहू द ब्याह' नेहा का सच बन गया
नेहा ने लिखा था गीत ‘नेहू द व्याह’ और इसी गीत के लिये दोनो साथ आए थे. दोनो का मतलब नेहा और रोहन. और इसी दौरान उनकी हुई थी पहली मुलाकात. यादों के चित्रों को शब्द देते हुए रोहनप्रीत सिंह कहते हैं कि – मुझे पता नहीं था कि नेहा ने जो गाना लिखा है वह रियल लाइफ में हम दोनों के लिए सच हो जाएगा.
ये भी पढ़ें. क्या पूनम पांडे प्रेग्नैन्ट हैं – फैन्स ने पूछा, पूनम ने दिया जवाब
''मैने किया था प्रपोज़''
रोहनप्रीत सिंह अपने जीवन के इस अविस्मरणीय उपहार को लेकर आगे कहते हैं – ''सच कहूं तो मेरे लिए यह पहली नजर वाला प्यार था. नेहा बहुत डाउन टु अर्थ है, उसको जानने के बाद मैंने प्रपोज करने का फैसला कर लिया था औऱ फिर एक दिन हिम्मत करके मैने उसको प्रपोज़ भी कर दिया. थैंक गॉड, नेहा ने हां कर दी.''
ये भी पढ़ें. ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नोरा फतेही का वीडियो हॉट भी और हसीन भी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234