नई दिल्ली: बाहुबली फिल्म से दक्षिण से लेकर उत्तर तक और दुनियाभर में फैंस के दिलों पर राज करने वाले प्रभास एक बार फिर स्क्रीन पर सनसनी मचाने को तैयार हैं, उनकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष काफी समय से चर्चा में है. Lockdown के कारण जहां एक ओर सिनेमा हॉल ठप पड़े थे वहीं स्थिति सामान्य होने की कोशिश के बीच एक बार फिर से नई फिल्मों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 में होगी रिलीज
आदिपुरुष के मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म की रिलीज की घोषणा की है. फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी. यह एक मेगा बजट फिल्म है. एक्टर प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.



प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. यह फिल्म पौराणिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है. 


अभिनेत्रियों का नाम नहीं आया सामने
फिल्म के पोस्टर में यह बात साफ लग रही है कि फिल्म की कहानी रामायण के चरित्रों के आस-पास बुनी गई है. तीर-धनुष के निशान देखकर तो एकबारगी ऐसा ही लग रहा है. फिल्म के लिए कई बड़े स्टार्स को साइन किया गया है. फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान का नाम ही अभी तक तय हुआ है. फिल्म में अभिनेत्रियों के नाम अब तक साफ नहीं हुए हैं


लीड रोल में होंगे प्रभास तो निगेटिव रोल में दिखेंगे सैफ 
फिल्म में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म में भगवान राम के रूप में प्रभास नजर आएंगे. वहीं सैफ इस फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे. इससे पहले सैफ अली खान ने फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में निगेटिव रोल किया था.



इस फिल्म में उनका अभिनय लोगों को काफी पसंद आया था. कहा जा रहा कि यही वजह है कि उन्हें इस फिल्म में भी निगेटिव रोल के लिए कास्ट किया जा रहा है. 


कई अभिनेत्रियों के नाम पर हो रही चर्चा
खबरों की मानें तो सीता के रोल में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आ सकती हैं. कई लोगों का कहना है कि फिल्म में अनुष्का को साइन करने की भी तैयारी है. इसी बीच कियारा आडवाणी का नाम भी सामने आ चुका है.


 


असल में कौन इस फिल्म में नजर आता ये तो आधिकारिक ऐलान के बाद ही पता चलेगा. 


मेगा बजट है फिल्म आदिपुरुष
प्रभास की 'आदिपुरुष' काफी बड़े बजट की फिल्म होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे. फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच हो सकता है.



फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. 


यह भी पढ़िएः Nora Fatehi नजर आई हैं हॉट भी और हसीन भी अपने ट्रांसपेरेंट ड्रेस वाले वीडियो में 


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -