मुंबई: एक्टर राहुल भट्ट को आलिया भट्ट का भाई समझकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बाद राहुल ने ट्वीट कर जवाब दिया कि वह आलिया भट्ट के भाई नहीं है तो उन्हें ट्रोल करना बंद कर दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट के  राहुल भट्ट बेटे हैं और पूजा भट्ट के अपने भाई हैं. पर राहुल का भट्ट परिवार से किसी तरह का कोई संबंध नहीं हैं. और आलिया के सौतेले भाई हैं पर राहुल भट्ट परिवार से दूरी बनाकर रखते हैं. लेकिन ट्रोलर्स किसी कंफ्यूजन में आकर हीना एक्टर राहुल भट्ट को ही आलिया का सौतेला भाई समझकर उन्हें भी नेपोटिज्म के नाम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. क्योंकि  दोनों के नाम एक ही है और इस वजह से कई ट्विट में राहुल को टैग कर ट्रोल किया जा रहा है जिसपर राहुल ने जवाब दिया.



राहुल ने एक ट्वीट कर साफ किया कि वह आलिया भट्ट के भाई नहीं है. इसके साथ ही राहुल ने लिखा कि 'अगर आप आलिया भट्ट को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट कहते हैं तो आप पूरी बहस को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वह एक बहुत ही शानदार और गिफ्टेड एक्टर हैं, वह यहां पर इसलिए हैं क्योंकि वह अपने दमपर फिल्में चला सकती हैं. 


सुशांत के केस में आया नया मोड़, सोशल मीडिया पर सूरज पंचोली को लेकर उठ रहे सवाल.


साथ ही यह भी बता दूं कि मैं उनका भाई नहीं हूं तो मुझे बेकार के लिए परेशान मत करें और बिना जाने मुझे टैग न करें. पहले ये जान ले कि आप किससे बात कर रहे हैं.



जिसपर ट्रोलर्स ने भी यह कहकर जवाब दिया कि क्या आपको उनके पिता की फिल्म में रोल चाहिए. अब देखते हैं ट्रोलर्स और राहुल की यह जंग कब तक चलती है.