मुंबई: जानेमाने कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) के लिए बीते दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं. कुछ दिन पहले हार्ट अटैक की शिकायत के बाद रेमो को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रेमो को हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली है. ऐसे में इस बार क्रिसमस रेमो और उनके परिवार के लिए और भी खास रहा. रेमो के घर पर क्रिसमस को शानदार अंदाज़ में मनाया भी गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच रेमो का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. वीडियो में रेमो डिसूजा (Remo D'souza) को सैंटा के खिलौने के साथ डांस करते देखा जा सकता है. इसी के साथ रेमो ने सभी को क्रिसमस की बधाई भी दी. इस वीडियो को एक्टर आमिर अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.



इसके अलावा आमिर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रेमो अपनी पत्नी लिजेल (Lizelle D'souza) के साथ रोमांटिक डांस करते नज़र आ रहे हैं.


क्रिसमस पर रेमो का Home Tour!


रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) की फैमिली ने क्रिसमस के मौके पर अपने घर को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में सजाया, जिसकी झलक रेमो ने सोशल मीडिया पर साझा की है. रेमो ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनके घर की सजावट को दिखाया गया है. रेमो ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''यह मेरे लिए बेस्ट क्रिसमस है. लिज़ेल मैं तुम्हें थैंक्यू नहीं कह सकता क्योंकि यह एक बहुत छोटा-सा शब्द है. मेरे सभी दोस्तों, परिवार के लोगों को धन्यवाद और क्रिसमस की बधाई.''


क्लिक करें- Kerala में ये लड़की बनेगी देश की सबसे युवा मेयर, मात्र इतनी उम्र में हासिल की उपलब्धि


लिज़ेल ने सलमान खान को कहा 'थैंक्यू'


वहीं क्रिसमस के मौके पर रेमो की पत्नी ने भी एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लिज़ेल डिसूज़ा ने अपने पोस्ट में सलमान खान का भी शुक्रिया अदा किया है. लिज़ेल (Lizelle D'souza) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह रेमो डिसूजा के साथ नज़र आ रही हैं. 


लिज़ेल ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा , 'अब तक का मेरा सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट. इस पल को मैं हमेशा संजोकर रखूंगी. बेहद उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते के बाद तुम्हें गले लगा रही हूं. जिस एक बात पर मुझे भरोसा था वो या तो ईश्वर थे या फिर तुम्हारा वो वादा कि तुम किसी योद्धा की तरह लड़कर लौट आओगे।' वहीं लिज़ेल ने इस पोस्ट में सलमान खान के लिए लिखा, 'मैं दिल की गहराई से सलमान खान को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो एक इमोशनल सपोर्ट रहे हैं.बहुत बहुत शुक्रिया भाई.'


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234