नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की "हत्या" की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है, इस मामले में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल सुशांत सिंह के अकाउंटेंट रजत मेवाती ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के स्टाफ को धीरे-धीरे निकाला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी मीडिया से खास बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंटेंट रजत मेवाती ने ये बताया कि 'रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के स्टाफ को धीरे-धीरे नौकरी से निकाला.' उन्होंने ये भी जानकारी दी कि रिया चक्रवर्ती के आने के बाद खर्चों में काफी अंतर आ गया था. आपको यहां ये जरूर जानना चाहिए कि रजत ने ज़ी मीडिया से पूरी बातचीत में क्या-क्या कहा?


सुशांत के अकाउंटेंट ने किया बहुत बड़ा खुलासा


रजत मेवाती ने कहा कि "मैं सुशांत सिंह सर का सबसे सीनियर स्टाफ था. मैं उनके साथ 2018 से लेकर जनवरी 2020 तक रहा हूं. मैं अकाउंटेंट के तौर पर काम करता था और फाइनेंस से जुड़ी चीज़ें देखता था. प्रियंका मैडम के जाने के बाद रिया चक्रवर्ती का आना जाना ज़्यादा हुआ और फिर श्रुति मोदी भी जुलाई में घर मे आ गयी, लेकिन सिंतबर 2019 के बाद चीज़ें बदलने लगी."


"चीज़ों में ट्रांसपेरेंसी नहीं रह गयी, जो पहले बॉस (सुशांत सिंह) और हमारे बीच में रहती थी. रिया चक्रवर्ती ने धीरे धीरे स्टाफ को बाहर निकाला. पहले अशोक को निकाला, फिर मुझे निकाला. सुशांत सिंह सर दवाइयां जरूर ले रहे थे, किस चीज की दवाइयां थी ये मुझे नहीं पता, लेकिन मेरे हिसाब से वो डिप्रेशन में नहीं थे."


अकाउंटेंट रजत ने कहा कि "बताया गया कि डेंगू की दवाइयां ले रहे थे लेकिन एक महीने का वक्त बीत जाने के बाद भी दवाइयां चालू थी. रिया के आने के बाद खर्चों में काफी अंतर आ गया था, खर्चे बढ़ गए थे."


इसे भी पढ़ें: उल्टा चोर कोतवाल को डांटे! रिया ने सुशांत के परिवार पर ही लगा दिए आरोप


रिया चक्रवर्ती अपनी करतूतों को छिपाने के लिए उल्टे सुशांत की फैमिली पर आरोप लगा रही है. लेकिन वो कहावत है न कि बकरे की मां कितने दिन और खैर मनाएगी. सुशांत के गुनहगारों पर भी ये कहावत सटीक लागू होती है. क्योंकि सच सामने आकर रहेगा.


इसे भी पढ़ें: 'सुशांत ने खुदकुशी नहीं की', तो मर्डर किसने किया? पूर्व बॉडीगार्ड का बड़ा 'खुलासा'



इसे भी पढ़ें: सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए काल भैरव के दर पर पहुंची बहन श्वेता, लिया "ये संकल्प"