'सुशांत ने खुदकुशी नहीं की', तो मर्डर किसने किया? पूर्व बॉडीगार्ड का बड़ा 'खुलासा'

सुशांत एक जिंदाजिल इंसान थे और वो खुदकुशी कर ही नहीं सकते, इस बात को कोई भी मानने के लिए तैयार नहीं है कि सुशांत ने आत्महत्या की है. अब तो सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 17, 2020, 03:36 PM IST
    • सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड का बहुत बड़ा खुलासा
    • ये सुसाइड नहीं, तो कौन है सुशांत का हत्यारा?
'सुशांत ने खुदकुशी नहीं की', तो मर्डर किसने किया? पूर्व बॉडीगार्ड का बड़ा 'खुलासा'

नई दिल्ली: सुशांत केस में एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के बॉडीगार्ड ने बड़ा दावा करते हुए ये कहा है कि 'सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते'. आपको इस खबर की विस्तृत जानकारी देते हैं.

सुशांत सिंह से खुदकुशी नहीं की

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके कई परिचित सामने आ रहे हैं. इस बार सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड नवीन दलवी ने ज़ी मीडिया से बात की है. इनका कहना है कि सुशांत एक जिंदाजिल इंसान थे और वो खुदकुशी कर ही नहीं सकते हैं.

ढिंढोरा नहीं पीटते थे सुशांत सिंह

नवीन दलवी सुशांत के बॉडीगार्ड रह चुके है, इनका मानना है कि सुशांत कभी आत्महत्या नही कर सकते, सुशांत ने अनगिनत लोगों की मदद की लेकिन कभी ढिंढोरा नहीं पीटा, सुशांत के साथ ये  जनवरी 2019 तक थे.

नवीन दलवी का कहना है कि वो किसी की भी मदद कर  पब्लिसिटी नही करते थे, बिना कोई प्रचार किये अपने विजिट को कांफीडेंटल रखते थे. उन्होंने ये भी बताया कि एक बार एक कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद करने के लिये हैदराबाद गए थे. उस बच्चे से वो मिले, उस बच्चे को लाखों का खिलौना दिया और उसके ट्रीटमेंट का पूरा खर्चा दिया. इस विजिट के बारे में सुशांत और उनके मैनेजर को छोड़ किसी स्टाफ को नही पता था.

सुशांत के बारे में अनसुना पहलू

सुशांत के बॉडीगार्ड रह चुके नवीन ने कहा कि "सुशांत सिंह राजपूत के साथ बिताये गए पल कभी नहीं भूलूंगा. जनवरी 2019 में  सुशांत ने अपना जन्मदिन age ओल्ड होम में मनाया था, वहां सीनियर सिटीजन उन्हें देखकर खुश हो गए थे."

नवीन दलवी ने बताया कि "मैं जब उनके साथ काम करता था, तो घरवाले काफी खुश थे. क्योंकि मेरे परिवारवाले उनका पवित्र रिश्ता सीरियल पसंद करते थे. सेल्फ made और इतना energetic पर्सन कभी आत्महत्या नहीं कर सकता है."

निश्चित तौर पर कोई भी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि सुशांत जैसा जिंदादिल इंसान कभी आत्महत्या करने के बारे में सोच भी सकता है. सवाल वही है कि जब सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी नहीं की, तो सुशांत का हत्यारा कौन है? और उस हत्यारे को किसका समर्थन हासिल है? क्या मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार कातिल को बचा रही है?

इसे भी पढ़ें: सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए काल भैरव के दर पर पहुंची बहन श्वेता, लिया "ये संकल्प"

इसे भी पढ़ें: सुशांत के लिए बहन 'ग्लोबल प्रेयर फॉर सुशांत' के जरिए जुटा रही समर्थन, आप भी जुड़े मुहिम से

ट्रेंडिंग न्यूज़