नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती आज अपना बयान जारी किया. ये बयान रिया चक्रवर्ती के वकील की ओर से जारी किया गया है. रिया चक्रवर्ती में खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वो कानून का पालन करने वाली नागरिक है, मुंबई पुलिस और ईडी के सामने हर जांच के लिए उपस्थित हुई.
सुशांत पर रिया की सफाई या 'साज़िश'?
सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती में फिर अपनी सफाई पेश की है, या फिर यूं कहे कि उसने एक और साजिश रची है. रिया ने खुद को बताया निर्दोष और सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगा दिया. रिया ने कहा कि मुंबई पुलिस और ED के पास उससे जुड़ी तमाम जानकारी है. मुंबई पुलिस और ED ने बैंक स्टेटमेंट, ITR से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक, फॉरेंसिक और मेडिकल सबूत भी लिए हैं. आज तक उसके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है. मेरी खामोशी को कमजोरी नहीं समझें.
'ड्रामेबाज' रिया की कहानी पढ़िए
रिया ने अपने बयान में लिखा कि सुशांत को कई सालों से जानती है. अप्रैल 2019 में एक पार्टी में सुशांत से मुलाकात हुई और इसके कुछ समय दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. दिसंबर 2019 से दोनों बांद्रा में साथ रहने लगे और सुशांत के साथ 8 जून 2020 को घर छोड़ने से पहले तक साथ रहते थे.
खुद पर लगे आरोपों को रिया ने किया खारिज
रिया ने अपने लिखित बयान में कहा कि उसपर आत्महत्या के लिए उकसाने, धन की हेराफेरी और धन के दूसरे दुरुपयोग का आरोप गलत है. सुशांत के अकाउंट्स से एक भी पैसा ट्रांसफर नहीं किया है. रिया ने आरोप लगाया है कि सुशांत की बहन प्रियंका की वजह से सुशांत के परिवार से साथ उसके संबंध तनावपूर्ण हुए.
रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में लिखा कि उसने CBI जांच की मांग की थी. अगर जांच CBI को दी जाती है तो उसे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन जब तक महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच के लिए नहीं कहती है केस सीबीआई को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता.
आदित्य ठाकरे पर रिया चक्रवर्ती ने ये कहा
रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान लिखा कि वो आदित्य ठाकरे से कभी नहीं मिली है और ना ही कभी फोन पर बात हुई है. आदित्य ठाकरे के बारे केवल शिवसेना नेता के तौर पर सुना है. मतलब साफ है कि रिया चक्रवर्ती लगातार इस मामले में सफाई दे रही लेकिन एक के बाद एक कई ऐसे खुलासे हुए हैं जो रिया के बयान, मुंबई पुलिस के बयान से बिल्कुल अलग है.
इसे भी पढ़ें: 'सुशांत ने खुदकुशी नहीं की', तो मर्डर किसने किया? पूर्व बॉडीगार्ड का बड़ा 'खुलासा'
इसे भी पढ़ें: सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए काल भैरव के दर पर पहुंची बहन श्वेता, लिया "ये संकल्प"