नई दिल्ली: IPL की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इेलवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वह ऑरेंज कैप की दौड़ में भी हैं. चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले शमी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. उन्होंने 2015 में घुटने की चोट के बारे में एक बार फिर से बात की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2015 में था घुटने में फ्रैक्चर
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि चोटिल होने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनका करियर अचानक समाप्त हो रहा है. शमी ने इस साल की शुरुआत में खुलासा किया था कि 2015 में उनके घुटने में फ्रेक्चर था, इसके बावजूद वह विश्व कप में खेले थे.



शमी 2015 में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. शमी ने कहा, ‘2015 और 2018 में मैं चोटिल था. इस दौरान मीडिया में कहा गया था कि मेरा करियर खत्म हो जाएगा. 


इस टिप्पणी से खेल में हुआ बेहतर
शमी के मुताबिक, यह कहा गया कि अगर मैं वापसी भी करता हूं तो पहले वह शमी नहीं रहूंगा और मैं भी इससे सहमत था कि मैं वह शमी नहीं हूं, जो कुछ साल पहले था. उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी ने मुझे खेल में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जिसके लिए मैं जाना जाता हूं. 


आप खुद से झूठ नहीं बोल सकतेः शमी
उन्होंने आगे कहा, मुझे याद है कि चोट के बाद, मेरा वजन लगभग 95 किलो था और मुझे लगा कि लोग जो कह रहे हैं वह सच है और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता. लेकिन तब मेरे पास मेरे बेड रेस्ट के 60 दिनों के दौरान मेरे बगल में एक गेंद थी.



आपको जीवन में चीजों को भूलना नहीं है और आपको सीखना होगा. आपको परिस्थितियों के अनुकूल होना होगा और आप खुद से झूठ नहीं बोल सकते हैं, खासकर अपने पेशे के संबंध में. 


यह भी पढ़िएः अपने लड़कों को ऐसी परविश दें कि हर महिला खुद को सुरक्षित महसूस करें- अनुष्का शर्मा


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -