नई दिल्लीः Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था. अनमोल बिश्नोई के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 2 केस दर्ज किए हैं जबकि उसके खिलाफ 18 अन्य केस भी चल रहे हैं.
पिछले दिनों प्रत्यर्पण की कार्रवाई हुई थी शुरू
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से अनमोल बिश्नोई के भारत प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद उसे पुलिस हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आ रही है. अनमोल बिश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के मामले में वांछित है. वह फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर हमले के मामले में भी वांछित है.
एनआईए की मोस्ट वांटेड लोगों की सूची में है नाम
इससे पहले अमेरिका ने भारत के साथ साझा की गई जानकारी में बताया था कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है और इस बारे में भारत को अलर्ट किया गया. अनमोल सिद्दीकी ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है. एनआईए के मोस्ट वांटेड लोगों की लिस्ट में उसका नाम शामिल है.
अनमोल बिश्नोई लॉरेंस गैंग में भाणु के नाम से जाना जाता है. उसके खिलाफ पहली बार 2012 में पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया था.
अनमोल बिश्नोई पर आरोप है कि वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया था. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी कथित रूप से अनमोल बिश्नोई का नाम आया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.